कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक का लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा संकट उन लोगों के सामने आ गया है जो रोज कमाते और खाते हैं। सरकार के साथ ही तमाम संगठन भी इस वर्ग की मदद को आगे आए हैं। पटना के पटना सिटी गायघाट खड़ा कुआं के निवासी ललन किन्नर भी ऐसे लोगों की मदद कर रहे है ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए। ललन किन्नर रोजाना करीब 100-150 लोगों के लिए खाने का सामान उपलब्ध कराते हैं। ये वो लोग हैं जो मजदूरी कर अपना पेट पालते थे।
सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल
सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हुए ललन किन्नर लॉक डाउन के दौरान ऐसे गरीब व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं जो रोज मजदूरी कर कुछ रुपये कमाते थे और उसी से अपने लिए राशन का इंतजाम करते थे।
सामान वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। किन्नर का कहना है कि ये लोग रोज कमाते और खाते हैं और अब इनके पास अब रुपये नहीं है इस लिए वो लॉक डाउन में इनकी मदद कर रही हैं और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते वो इनकी मदद करती रहेंगी।किन्नर समाज के उपस्थित गण पूजा किन्नर,विणा किन्नर,गीता किन्नर,मुस्कान किन्नर,नगीना किन्नर,नूरी किन्नर,पायल किन्नर,आशा किन्नर,उर्मिला किन्नर,आदि ने चौक चौराहा पर खाना बितरण किया।
(सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना)