DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 लाॅक डाउन का उल्लंघन करके भाजपा कर रही है कमिटी विस्तार।गांगुली यादव।

आरा/भोजपुर। आज छात्र नेता राजद गांगुली यादव ने कहाँ कि लॉक डाउन का उल्लंघन करके भाजपा कर रही है कमिटी विस्तार जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सभी लोगो से कहा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखते हुए किसी भी तरह की सभाऐ नही किया जाना है।

वही दूसरी तरफ भाजपा सरकार लॉक डाउन का उल्लंघन करके अपने संगठन का विस्तार भोजपुर जिला के”शाहपुर”मे कर रही है वहीँ पूरा देश कॉरोना वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहा है वहीँ भाजपा सरकार लॉक डाउन की अवधि को दिन प्रतिदिन बढ़ा कर कॉरोना महामारी को रोकने ने प्रयासरत है इस महामारी को रोकने मे विपक्ष अहम भूमिका निभा रही है।

तथा हम सरकार और जिला प्रशासन से मॉंग करते हैं जो भी लोग इस महामारी का उल्लंघन करके कमिटी विस्तार कर रहे हैं वैसे लोगों पर कठोर करवाई करे नही तो आने वाले दिनों में छात्र राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरज़ोर विरोध करेगा। ।