DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 लाइन डीएसपी कार्यालय में डीएसपी द्वारा दिये निर्देशन मे पूरे भोजपुर के तमाम गृह सुरक्षा वाहिनी में तैनात भोजपुर प्रशासन के तमाम 335 होमगार्ड के जवानों के लिए *मास्क साबुन वा सैनिटाइजर* का प्रबंध किया गया।


आरा/भोजपुर। आज समाजसेवी भाजपा नेता इंजीनियर संजय शुक्ला के सौजन्य से आरा भोजपुर  के लाइन डीएसपी श्री श्याम सुंदर प्रसाद कश्यप जी के कार्यालय में डीएसपी साहब के ही निर्देशन मे पूरे भोजपुर के तमाम गृह सुरक्षा वाहिनी में तैनात भोजपुर प्रशासन के तमाम 335 होमगार्ड के जवानों के लिए *मास्क साबुन वा सैनिटाइजर* का प्रबंध किया गया।

 

आज लगातार इंजीनियर संजय शुक्ला जी के सौजन्य से भोजपुर के कई समाजसेवी संगठनों के जरिए भारत बंद लॉक डाउन की स्थिति में भोजपुर के तमाम जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों के लिए तमाम सहयोग कार्यक्रम किए जा रहे हैं
इसमें निरंतर इंजीनियर संजय शुक्ला यूथ टीम के सदस्यों द्वारा आरा भोजपुर साहपुर बड़हरा के आसपास के तमाम क्षेत्रों में कच्चा राशन हो मास्क साबुन व सैनेटाईजर हो या, गली नली मे सैनिटाइजिंग की व्यवस्था हो या भूखों के लिए पका हुवा भोजन का प्रबंध हो यह सारा व्यवस्था भोजपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में श्री शुक्ला के सौजन्य से निरंतर ही की जा रही है, वही श्री शुक्ला के सौजन्य से उनके मार्गदर्शन मे हैंडबॉल एसोसिएशन के तमाम सदस्यों के द्वारा भी आरा बहिरो  पियनिया व तमाम क्षेत्रों में सेवा सहयोग कार्य निरंतर किए जा रहे हैं इसके साथ ही भाजपा नेता श्री शुक्ला के संरक्षण मे वही जगदीशपुर के भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल संगठन के सदस्यों द्वारा निरंतर आज जगदीशपुर के आसपास के तमाम कई क्षेत्रों में सहयोग व सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

वैसे ही आज भोजपुर जिला प्रशासन को सहयोग स्वरूप आज शुक्ला ने तमाम प्रशासन के सेवा कर्मियों को भी भोजपुर के समाजसेवी होने के नाते श्री शुक्ला ने सुरक्षा इक्विपमेंट मास्क साबुन सैनेटाईजर आज लाइन डीएसपी कार्यालय में प्रबंध कराया गया, जोकि ये अत्यंत ही सराहनीय कदम है

इस सेवा कार्य मे शामिल भाजपा नेता श्री शुक्ला के करीबी नवीन पांडे, कुंदन कुमार, अभिषेक ओझा, प्रशांत कुमार राजू, व तमाम सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर निरंतर सेवा कार्य करने के संकल्प को दोहराया व लाॅकडाउन की स्थीति तक सेवा कार्य को जारी रखने की बात कहीं ।।