Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ) महंगाई की मार आखिर कब तक सहेगा बिहार : मुकुल यादव

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/07/21 पटना महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकुल यादव जी के नेतृत्व में पटना के कारगिल चौक से विरोध मार्च निकाला गया ।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह आए दिन  बढ रहे कमरतोड़ महंगाई और लॉकडाउन के बाद  पेट्रोल-डीजल में बेतहाशा वृद्धि के कारण हर सैक्टरओ में महंगाई दर  25 से 35% तक बढ़ोतरी हुई जिसके फलस्वरूप खाद्य समेत अन्य सामग्रियों के दाम आसमान छूने लगे परंतु बिहार एवं केंद्र में बैठी सरकार कुंभकरणी निंद्रा में डूबी हुई है । महंगाई के चलते सरसो का तेल, चावल,दाल,प्याज,आलू व अन्य खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिस कारण बिहार  के 12 करोड़ जनता समेत पूरे देश के जनमानस जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है ।
मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के गैर जिम्मेदाराना फैसले का नतीजा है कि आज महंगाई दुगनी रफ़्तार से बढ़ रही है और सरकार इस पर रोक लगाने में असक्षम है।
मौके पर उपस्थित प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम जी ने कहा कि जो एलपीजी सिलेंडर पहले 400 से 500 तक मिल जाती थी आज वह 900 से ₹1000 में मिल रही है जो सरसों तेल पहले 100 से 120 रुपए तक मिलती थी आज वह 200 में मिल रही है और आजादी के बाद देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल हो गई है।
मुकुल यादव जी सवालिया लहजे में सरकार से यह कहा कि 
यदि जल्द से जल्द सरकार महंगाई को कम नहीं करती है तो यह विरोध विकराल रूप धारण करेगी और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री आवास को भी घेरने का काम करेंगी ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम पटना महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशि रंजन यादव प्रदेश महासचिव अल्फाज साहिल  पटना महानगर महासचिव आयुष भगत  प्रवक्ता विशाल कुमार , चौधरी चरणदास, विकाश झा  ,जय यादव और अमित सिकंदर, रौशन, मुकेश आर अफजल
आदि सैकड़ों की तादात में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे