आरा/भोजपुर। दिनांक 03 अक्टूबर 2021(रविवार) को ‘जन स्वाभिमान पार्टी’ (JSP) का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। स्थान- नागरिक प्रचारणी के सभागार में सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
महात्मा गांधी जी के जन्म और स्मृति पर परिचर्चा महान विभूतियों के माध्यम से की जाएगी। आप सभी भोजपुर की जनता से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और इस कार्यक्रम को सफल बनाये ।
आज़ “जन स्वाभिमान पार्टी” को बनाने की क्यों आवश्यकता पड़ी इस बात को अध्यक्ष जी के माध्यम से बताया जाएगा। किस तरह से लोकतंत्र को भारत सरकार के माध्यम से ख़त्म करने की कोशिश हो रही है। मंहगाई और बेजगारी किस तरह आज़ ज्वलंत मुद्दे हैं। अतः आप सभी महानुभावों से विनती है कि अपनी उपस्थिति दर्ज करा इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इसको लेकर आरा में भी विशेष सदस्यों द्वारा पर्चा वितरण का कार्य जोरों से चल रहा है। धन्यवाद।।
निवेदक:-
जन स्वाभिमान पार्टी
एवं
अजय साह शौण्डिक
(रंगकर्मी सह बाॅलीवुड अभिनेता)