Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ) भूमि विवाद से संबंधित की गई बैठक।

आरा/भोजपुर।  कृषि भवन सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सदर आरा पंकज रावत के संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित बैठक की गई।
 सदर अनुमंडल स्तर पर महत्वपूर्ण भूमि विवाद वाले वादों की समीक्षा अंचलवार की गई। 
उक्त बैठक में  अपर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रेनू कुमारी एवं अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा के द्वारा  प्राथमिकता के स्तर पर भूमि विवादों के निपटारे हेतु अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया ।
 ऐसे भूमि विवाद जिनमें विधि- व्यवस्था में अशांति होने की संभावना है वैसे भूमि विवादों में पक्षकारों पर CrPC की धारा -107 की कार्रवाई हेतु अनुशंसा की मांग अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की गई।  
बैठक के अंत में अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि ऐसे मामले जो उनके स्तर पर निष्पादित नहीं हो पा रहे हैं उन्हें निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के पास अग्रसारित करने का निर्देश दिया गया दिया गया ।