रोजगार पर विशेष सत्र बुलाये सरकार, श्वेत पत्र जारी हो-संदीप सौरभ।
पटना 9 सितम्बर,2021(प्रेस विज्ञप्ति)
आज छज्जुबाग में बहाली न्याय संघर्ष समिति की बैठक की गयी. बैठक में STET शिक्षक अभ्यर्थी,बीएसएससी-2014 अभ्यर्थी, पारा मेडिकल अभ्यर्थी, शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी, सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ,नगर प्रबंधक अभ्यर्थी आदि ने भाग लिया. बैठक में बहाली न्याय संघर्ष समिति के कन्वेनर व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, इंकालबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, इंकालबी नौजवान सभा बिहार के राज्य सचिव सुधीर ,युवा नेता राकेश कुमार भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन आइसा के राज्य सह सचिव विकास यादव ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के वायदे के साथ सत्ता में आयी नीतीश सरकार पीछे हट रही है. ये सीधे तौर पर बेरोजगार नौजवानों का अपमान है और उनके आकांक्षाओ के साथ खिलवाड़ है. इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा. एक बार फिर 19 लाख रोजगार के लिए नौजवान हल्ला बोलने के लिए तैयार है.
बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सौरभ ने कहा कि छात्रों-नौजवानों के प्रति नीतीश सरकार असंवेदनशील है.बिहार के संस्थानें, विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे है. एक तरफ बेरोजगार छात्रों को रोजगार नहीं मिल रहा है वही जनता को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.हम मांग करते हैं कि बिहार में विकराल हो चुकी बेरोजगारी के संकट को केंद्र में रखकर सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये. बहालियों के लिए जारी विज्ञप्ति में उसे पूरा करने की समय-सीमा देने को अनिवार्य किया जाए.सभी विभागों के खाली पड़े पदों को भरा जाए तथा सभी लंबित बहालियों को अविलंब पूरा किया जाए.
आगामी 28 सितम्बर को भगत सिंह जयंती के मौके पर पटना में विशाल रोजगार कन्वेंशन का आयोजन किया जायेगा.
बहाली न्याय संघर्ष समिति की ओर से
सुधीर कुमार
राज्य सचिव, इंकलाबी नौजवान सभा
7543886480