Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Foundation

Covid-19 } नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमित मृतकों के नि:शुल्क अंतिम संस्कार की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से अवैध क्रियाकलापों की होगी निगरानी।

पटना, 1 मई 2021। पटना नगर निगम क्षेत्रांतर्गत खाजेकलां घाट, गुलबी घाट एवं बांस घाट पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंत्येष्टि विद्युत शवदाह गृह/लकड़ी के माध्यम से करायी जाती है। कोरोना महामारी के दौरान घाटों की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कोरोना संक्रमित मृतकों के परिजनों की सुविधा के लिए पटना नगर निगम द्वारा नि:शुल्क अंत्येष्टि की व्यवस्था की जा रही है।
उपर्युक्त घाटों की व्यवस्था एवं अवैध कार्यों की शिकायत के आलोक में श्री देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त (योजना) एवं शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त (सफाई) द्वारा औचक निरीक्षण किया गया एवं शवदाहगृहों की व्यवस्था को पारदर्शी, सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रखने संबंधी रिपोर्ट श्री हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को समर्पित की गई।
रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों में कर्मियों को उपर्युक्त घाटों पर निम्नलिखित व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं-  
नि:शुल्क लकड़ी वितरण के लिए विशेष काउंटर
पटना नगर निगम द्वारा उपर्युक्त घाटों पर लड़की की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों में नि:शुल्क वितरण हेतु एक काउटंर की स्थापना की जाएगी जहां तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी परिस्थिति में कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजन से निगम कर्मियों द्वारा राशि की मांग न की जाए। पटना नगर निगम द्वारा कोविड मृतक के नि:शुल्क अंतिम संस्कार की जानकारी वाले बैनर घाटों के प्रवेश द्वारा पर लगाए जाएंगे।
कोविड मृतकों का विद्युत शवदाह गृह द्वारा दाह संस्कार को प्राथमिकता दी जा रही है। विद्युत शवदाह गृह के अक्रियाशील रहने अथवा परिजनों द्वारा लकड़ी से अंतिम संस्कार कराए जाने के अनुरोध की परिस्थिति में लकड़ी से शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था निगम द्वारा नि:शुल्क की जाएगी।
घाट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
उपर्युक्त सभी घाटों पर मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित कर अवैध क्रियाकलापों पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सभी निगम कर्मी, टास्क फोर्म, आउटसोर्स सफाई कर्मी यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ताकि अधिकृत एवं अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान हो सके।
एम्बुलेंस से घाट तक शव ले जाने की नि:शुल्क सेवा देंगे निगम कर्मी
घाटों पर कोरोना संक्रमित के शव एम्बुलेंस द्वारा लाए जाते हैं। उन शवों को विद्युत शवदाह गृह/घाटों तक उठाकर, परिजनों के सहयोग के लिए, नि:शुल्क ले जाने हेतु तीन पालियों में निगम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यह सेवा पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगी।
“मे आई हेल्प यू” डेस्क पर सारी जानकारी
आम जन की सहूलियत के लिए पटना नगर निगम द्वारा उपर्युक्त घाटों पर माइक के माध्यम से कोरोना मृतकों के परिजन को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विद्युत शवदाह गृह के निकट “मे आई हेल्प यू” डेस्क भी अधिष्ठापित किए जाएंगे जहां मृतक के शव आने पर निगम के कर्मी परिजनों की व्यवस्था के संबंध में सही जानकारी देकर मार्गदर्शन करेंगे।
एनएमसीएच में कोरोना मरीज के परिजन के लिए व्यवस्था
पटना नगर निगम द्वारा एनएमसीएच में इलाजरत कोरोना संक्रमितों के परिजन के विश्राम हेतु परिसर में नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इनमें सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बेड लगाए गए हैं एवं पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।