[मुकेश सिंह जैतेश]
भोजपुर/आरा/संदेश :-वैश्विक महामारी के मद्देनजर जारी लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है।भोजपुर जिले में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आते ही जा रहे हैं।
विगत दिनों कॅरोना मुक्त जिला की ओर अग्रसर होने के कतार में खड़ा भोजपुर एक बार फिर से संक्रमण की ओर बढ़ता दिख रहा है।शुक्रवार को भी एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से चिंता गहराती जा रही है।इस बार संदेश प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।हालांकि 18 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
कल भी 7 संक्रमित मरीज मिले थे।विदित हो कि पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना मरीज सामने आते जा रहे हैं।एक और कोरोना मरीज के मिलने की प्रशासनिक पुष्टि की गई है।सदर अनुमंडलाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड से एक नया मरीज मिला है। उन्होंने बताया कि यह मरीज कोरी पंचायत का रहने वाला है।यह मरीज प्रवासी मजदूर है,जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था।इसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है।फिलहाल संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।जहां इलाज जारी है।