Covid-19 जिला आपदा राहत केंद्र का निरीक्षण प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल द्वारा भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया।

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिला आपदा राहत केंद्र का निरीक्षण कर भोजन एवं आवासन की व्यवस्था की देखी गई स्थिति।

प्रमंडलीय आयुक्त ने 9 to 9 अनिशाबाद स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जांच की।

 पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में बनाया गया है जिला आपदा राहत केंद्र

– इस राहत केंद्र में बक्सर व अन्य जिलों के करीब 65 मजदूर हैं आवासित

– राहत केंद्र में रह रहे लोगों से प्रमंडलीय आयुक्त ने की बात, बातचीत के दौरान लोगों ने राहत केंद्र की व्यवस्था पर सरकार की प्रशंसा

– भोजन एवं अन्य सभी सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था रखने का दिया निर्देश

 पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग में गरीब एवं निराश्रित लोगों के लिए संचालित आपदा राहत केंद्र का भ्रमण कर प्रमंडलीय आयुक्त ने भोजन की गुणवत्ता, भोजन का वितरण, भोजन की तैयारी, साफ सफाई की व्यवस्था  आदि का निरीक्षण किया तथा केंद्र पर आवासित व्यक्तियों का हालचाल जाना तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।

आपदा राहत केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी तरह की व्यवस्था  सुदृढ़ एवं सुचारु रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश राहत केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी को दिया।

पटना हाई स्कूल राहत केंद्र पर प्रतिदिन आवासित एवं भोजन ग्रहण करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस कार्य की संधारित पंजी का भी अवलोकन किया।

बताते चलें कि  पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग आपदा राहत केंद्र पर बक्सर के 65 मजदूर आवासित है। सभी मजदूर भागलपुर, बांका एवं गोड्डा जिले के रहने वाले हैं तथा वे बक्सर में मजदूरी का कार्य करते थे। लाक डाउन की स्थिति में  सभी मजदूर पटना हाई स्कूल आपदा राहत केंद्र पर आवासित हैं।

आम लोगों को खाद्य सामग्री की सहज एवं सुगम रुप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त ने 9 टू 9 में जाकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी तरह के खाद्य सामग्री की उपलब्धता देखी गई।

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुएं मार्केट में उपलब्ध था। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध करवाएं ताकि छापेमारी कर कार्रवाई की जा सके।

*निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए ये निर्देश:-*

– भोजन ग्रहण कराते समय एवं सोते समय उनके बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराना सुनिश्चित करें

–  राहत केंद्र के परिसर  तथा प्रत्येक कमरा एवं शौचालय की  साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का  निर्देश अपर समाहर्ता आपदा को दिया

–  शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

–  केंद्र पर खानपान एवं आवासन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ।  कोई भी व्यक्ति केंद्र से भूखा नहीं लौटे। इस पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश।

इस मौके  पर अपर समाहर्ता आपदा, जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मसौढ़ी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।