पीरो/भोजपुर। प्रखंड के बरौली गाँव निवासी युवा नेता टिंकू सिंह ने भाजपा को छोड़कर जन अधिकार पार्टी (लो.) की सदस्यता ग्रहण की व (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव के समक्ष टिंकू सिंह ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हुए।
पार्टी द्वारा आयोजित रोहित इंटरनेशनल होटल सासाराम में मिलन समारोह में उपस्थित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। टिंकू सिंह ने बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच के साथ इलाके के हरेक सामाजिक और राजनैतिक कार्यों में बढ़-चढ़ हिस्सा लेते आ रहे हैं।
सदस्यता ग्रहण के पश्चात श्री सिंह ने बोला बिहार में एक जन अधिकार पार्टी ही हैं जो देश और राज्य के हर मुद्दे को उठाने का काम करती हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव के द्वारा लगातार गरीबों, बंचितो, बाढ़, सुखाड और लाचार इंसानो का रहनुमा बनकर हमेशा मदद को देखकर ही, हम भी प्रभावित होकर, जाप के साथ मिलकर लोगों की सेवा करने का प्रण लिया हूँ व पप्पु यादव ही देश के एक मात्र गरीबों के असली सेवक हैं जो अपने आराम और सुख सुविधा को छोड़कर लगातर कभी बांध कभी स्कूल पर सोकर लोगों की समस्या से अवगत होते हैं श्री यादव कभी चुनाव जितने के लिए लोगों के बिच नहीं जाते ओ सिर्फ मदद और मनुष्य धर्म का पालन करते हुए सेवा में दिन-रात जूटे रहते हैं पप्पु यादव, ही एक मात्र सेवक हैं जो बिहार और बिहारी का असली हक दिला सकते. बाकि नेता सिर्फ बयानबाजी और झूठा वादा करते हैं और चुनाव जीतकर अपने ऐसो-आराम में लगे रहते. जो अपनी मुलभुत सुविधाओं को भूल कर बिना किसी लाभ के गरीबों का मदद करने में विस्वाश रखते हैं ऐसे नेता की ही हमें और पुरे बिहार को जरूरत हैं।
सदस्यता ग्रहण समारोह में पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप समदर्शी, प्रदेश सचिव नेताजी संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, लालसाहेब सिंह, छात्र प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष पीरो श्री भगवान सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह फ़ौजी, प्रमुख अनीता यादव, प्रदेश महासचिव समीर कुमार, संतोष कुमार, रितेश कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित हुए।