आरा में सुबह में नास्ता नहीं कराया जा रहा है,एक ही तरह का खाने की व्यवस्था की गयी है,फिर हमलोग जगदीशपुर कोरोनटाइन सेंटर गये वहां उसमें 87 मजदूर है जो विभिन्न जगहों के है वहां काफी व्यवस्था पायी गयी,वहां मजदूरों को न्यूनतम सोशल डिस्टेन्श का पालन नहीं किया जा रहा है स्कूल के बरामदा में सुलाया जा रहा है,वहां चाय नास्ता की व्यवस्था नहीं है साबुन मास्क सेनेटाइजर या गरम पानी की व्यवस्था नहीं है और नहीं मच्छरदानी की व्यवस्था है जैसे लगता है कोई यातनागृह में रह रहो हो।
इस तरह की अव्यवस्था को लेकर माले विधायक ने आरा और जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी से बात की जिसे हरहाल में इसे दूर किया जाए,जगदीशपुर में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम के साथ-साथ,जगदीशपुर प्रखंड सचिव विजय ओझा,राज्य कमेटी सदस्य अजित कुशवाहा,पप्पू सिंह,वृदानंद यादव ने कोरोनटाइन सेंटर में जाकर मजदूरों से हाल-चाल पुछा गया उसके बाद आरा चंदवा मुसहर टोली 140 परिवारों के बीच चावल आलू एवं साबुन का वितरण किया गया इस वितरण के अवसर पर माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद नगर सचिव दिलराज प्रीतम के अलावा,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,इंनौस जिला संयोजक शिवप्रसाद रंजन,आइसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार,चंदन कुमार,नगर कमेटी सदस्य हरिनाथ राम,ब्राँच सचिव धीरेंद्र कुमार आर्यन, मिथलेश कुमार,बीरबल कुमार,प्रशांत प्रशांत प्रकाश कुमार,रंजन कुमार,पंचानंद पाठक,दिवान जी,राकेश कुमार,सुशील यादव,अमन कुमार शामिल थे।
इस अवसर पर माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि लाँकडाउन होने की वजह से गरीबों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है उनके यहां अनाज पानी की किल्लत को गया है,जबकि नीतीश कुमार ने पहले ही सभी विधायकों के उनके निधि से 50 लाख रु कोरोना वायरस आपदा राहत कोष में ले लिया गया,उन्होंने आगे कहा शेष 50 लाख रु अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा कोरोना रोको राहत अभियान में चलाने की माँग की है उन्होंने आगे जिला प्रशासन से कोरोनटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों के साथ यातनागृह जैसा व्यवहार करने बजाय प्रशासन को मानवीय व्यवहार करने व उन्हें समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है अभी गरीबों केबीच व्यापक अनाज राशन मुहैय्या कराने,सभी कोरोनटाइन सेंटर में सभी मजदूरों को बेहतर खाना,इलाज, साबुन,मच्छरदानी,मास्क, सेनेटाइजर,गरम पानी,आदि की व्यवस्था करने की मांग की है।