Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

Covid-19) आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

देश के समाजवादी साथी मुलायम सिंह से आज मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। गाँव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
पटना /बिहार।  राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि आज के जनता दरबार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य की जमीनी हकीकत की जानकारी मिल गई होगी कि किस कदर बिहार में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट मचा हुआ है । और  जनता कैसे अफसरशाही से त्रस्त और परेशान है।
           राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह तो मात्र बानगी है स्थिती तो इससे भी ज्यादा भयावह है । मुख्यमंत्री को उनके द्वारा किये गए पूर्व के जनता दरवारों की भी समीक्षा करनी चाहिए कि उनके द्वारा दिये गए आदेशों और निर्देशों पर कितना अमल हुआ था । 
पिछले जनता दरवारों मे उनके द्वारा दिए गए अधिकांश आदेश और निर्देश आज भी बंद फाईलों में धूल फांक रहा है। और इसीलिए मुख्यमंत्री के जनता दरबारों मे आने वाले फरीयादियों की संख्या धीरे-धीरे काफी कम हो गई थी । फलतः जनता दरवार को बंद कर दिया गया था ।
       राजद प्रवक्ता ने कहा कि यदि वास्तव में मुख्यमंत्री जी आमलोगों की समस्यायों से रू-ब-रू होना चाहते हैं तो उन्हें रेड-कार्पेट और दरबारी संस्कृति छोड़कर लालू प्रसाद की तरह सीधे जनता के बीच जाकर उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करना होगा।