Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ) अनुमंडल पदाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की त्री- मासिक बैठक की गई।

 अनुमंडल स्तरीय अनुसरण समिति अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति त्री- मासिक बैठक।
आरा/भोजपुर। अनुमंडल कार्यालय सदर आरा के अनुमंडल पदाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अपराहन 12:00 बजे अनुमंडल स्तरीय अनुसरण समिति अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की त्री- मासिक बैठक की गई जिसमें श्री शैलेंद्र राम- जिला परिषद सदस्य ,श्री राजेश्वर पासवान ,अशोक कुमार शर्मा -पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू ,राकेश रंजन अनूपमा चौरसिया ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सदर, आरा एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ,बड़हारा के उपस्थिति में की गई ।
सभी उपस्थित सदस्य गण से उनके अपने क्षेत्र में घटित की थी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिला के साथ किया गया किसी भी अत्याचार के विषय में उस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन प्राप्त कराने की बात की गई।
 पूर्व में दिए गए आवेदनों में से कौन-कौन  कार्रवाई की गई है इससे सदस्य गणों को अवगत कराया गया। किसी भी कार्यालय में लंबित मामलों को सदस्य गण से लिखित सूचना प्राप्त की गई ,ताकि उसका त्वरित निष्पादन किया जा सके।पीड़ित व्यक्ति संबंधित थाना द्वारा की गई कार्रवाई के विषय में भी सदस्य गणों से सूचना प्राप्त की गई । जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में पीड़ित व्यक्ति के लिए दिए गए आवेदन लंबित कार्रवाई के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई ।बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों से किसी भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष अथवा महिला से संबंधित लिखित आवेदन लंबित होने पर कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया।
प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के साथ किए गए अत्याचारों पर सदस्य के द्वारा संज्ञान में लेकर संबंधित थाना /विभाग से पर्याप्त अनुतोष हेतु कृत कार्रवाई के संबंध में आवेदन दिया जा सकता है ।उपस्थित माननीय सदस्य गणों से किसी भी तरह के अत्याचार को उचित कार्रवाई की हेतु सुझाव मांग की गई । विशेष रूप से अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,आरा के द्वारा कोरोना महामारी में अनुसूचित जाति एवं एवं अनुसूचित जनजाति के मृत व्यक्तियों को मुआवजा प्रदान करने हेतु आवश्यक  आवेदन प्राप्त करने अथवा इसकी व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सूचना समिति के समक्ष रखी गई  ।