आरा/भोजुपर | आज वार्ड नंबर 21 गोला मोहल्ला मोड़ पर राशन कार्ड धारी पीएचएच और पीला अंत्योदय कार्ड धारियों को राशन देने में हो रहे धांधली lockdown Mein अनु एलम के द्वारा सर्वेक्षण गरीबों को राशन कार्ड निर्गत करने के सवाल पर तमाम गरीबों को राशन सुनिश्चित करने के सवाल पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों का अनाज का उठाव वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर करने व पीएचएस और पिला अंतोदय कार्ड धारियों को राशन पोस मशीन को बंद कर मैनुअली राशन देने के सवाल पर राशन कार्ड बनाने में वार्ड पार्षदों की भागीदारी सुनिश्चित करने के सवाल पर एक दिवसीय धरना अपने वार्ड के बाहर गोला मोहल्ला मोड़ पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अकेले धरना पर बैठे सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद वार्ड नंबर-21 कई नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम कहा कि नीतीश मोदी की सरकार गरीब विरोधी सरकार है|
पूरे वार्ड से लेकर पूरे बिहार में गरीबों का राशन लूटा जा रहा है राशन दुकानदार पीएचएच और पीला कार्ड के नाम पर राशन का उठाओ तो कर ले रहे हैं ले लेकिन वह पीएचएच कार्ड धारियों कर या काहकर कि आपका राशन कार्ड बंद हो गया है पोस मशीन में नॉट एग्जिट बता रहा है विभीन बहाना बना कर गरीबों को राशन नहीं दे रहे हैं और राशन दुकानदार गरीबों का राशन जिला प्रशासन को वापस नहीं कर प्रशासनिक मिलीभगत से कालाबाजारी के बाजार में बेच दे रहे हैं लॉक डाउन तक गरीबों को मैनुअली रजिस्टर खोल कर राशन वितरण किया जाए और जो राशन कार्ड से वंचित े गरीब लोग हैं का राशन कार्ड बना कर उनको अभिलंब राशन निर्गत किया जाए नहीं तो नहीं तो इसके खिलाफ आगे भी आंदोलन किया जाएगा|
आज इस सवाल पर वार्ड नंबर 21 गोला मोहल्ला के अलावा वार्ड पार्षद मोहम्मद अलीम वार्ड नंबर 27 वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद अनिल पासवान वार्ड नंबर 37 के बाद पार्षद सीता देवी वार्ड पार्षद मोनू लाला अशोक सिंह उपेंद्र राम उर्फ सत्यदेव पासवान सहित दर्जनों पार्षद अपने-अपने घरों के बाहर इन मांगों को लेकर धरना देने का काम किया और कहा कि अगर इन सवालों का समाधान नहीं होता है तो पूरे आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद एकजुट होकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे जब तक कि गरीबों को राशन सही तरीके से नहीं मिलेगा————- निवेदक अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 123 नेता प्रतिपक्षआरा नगर निगम
पार्षद प्रतिनिधि ओम बिंद उपमहापौर प्रतिनिध संजय ज्ञानी भी उपस्थित अपने अपने वार्ड में धरना दिए