Covid-19 (Unlock-7) मेडिकल जगत में श्रुति कुमारी बिहार टापर / आरा का किया नाम रौशन/लोगों में हर्ष का माहौल।
(पत्रकार गौतम कुमार)
आरा/भोजपुर। श्रुति कुमारी नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमडी( (शिशु विभाग) की परीक्षा पूरे बिहार में टॉप की है ।
आरा,गोला मोहल्ला की निवासी श्रुति कुमारी ,पिता सुधीर कुमार, माता निशा कुमारी की बेटी ने बिहार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर दिखा दिया कि लड़कियां मेडिकल जगत में किसी से कम नहीं है ।
श्रुति कुमारी के अच्छे परिणाम से भोजपुर का मान सम्मान बढ़ा है व युवाओं में अति उत्साह देखने को मिल रहा है।
बताते चलें कि उनके बड़े भाई लोकेश कुमार भी डुमराव अनुमंडल हॉस्पिटल में सर्जन है। और भाभी सपना राय ने भी पीएमसीएच से गायनी में पीजी कंप्लीट किया है। जिले के लोगों में हर्ष का माहौल है और लोग बधाई दे रहे हैं। लोग आशा कर रहे हैं कि बिहारा की बेटी आरा के लोगों को आधुनिक सुविधा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएगी और उसका लाभ जनता लेंगे बधाई देने वाले में कुमार मंगलम दीपक शर्मा , अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी अधिवक्ता वार्ड पार्षद सहित कई लोगो द्वारा डॉक्टर सुरती की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिये।