अगर लॉक डाउन नहीं होता तो बड़हरा क्षेत्र से हज़ारों नव जवानों का जनसैलाब पप्पू यादव की पार्टी जाप में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं। रघुपति यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार से बिहार की जनता अब उब चुकी हैं लोगों का विश्वास सरकार से उठ चुका है अब नए विकल्प के रूप में बिहार की जनता जाप के राष्ट्रीय संरक्षक गरीबों का मसीहा पप्पू यादव पर भरोसा करना चाहती हैं।
शामिल लोगों में भोजपुरी गायक भुअर लाल यादव, महेश्वर उपाध्याय, मोहमद हुसैन, इमामुदिन्न अंसारी, मनोज राय, उपेन्द्र यादव, सोनू साह, देवकुमार चौधरी, श्याम बाबू राय, रविन्द्र यादव, राजेश कुमार, मोहन कुमार व अन्य दर्जनों लोग शामिल हुए।