DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 { Unlock-2} सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मय मृत्यु का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है बिहार सरकार नितेश कुमार को। कुमार अभिषेक सिंह।

 आरा/भोजपुर। दिवंगत बिहारी प्रतिभाशाली कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के रहस्मय मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में प्रतिरोध मार्च आयोजित किया गया।

यह मार्च सभी COVID 19 के सरकारी नियामो का पालन करते हुए जेपी स्मारक से शहीद भवन तक किया गया।

प्रतिरोध मार्च को भोजपुर के विभिन्न पार्टी सहित कई अन्य संगठन के युवाओं के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे प्रमुखता से राज्य सरकार और खासकर मुख्यमंत्री से इस प्रकरण में सीबीआई जांच करवाने और सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की मांग की गई।

युवाओं ने स्पष्ट कहा कि अगर नीतीश सरकार हमारी मांग को नज़र अंदाज़ करती है तो डिस्कस खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहे।

                   इस शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च का संचालन मुख्य रूप से अंशु सिंह सिग्रीवाल,उज्ज्वल सिंह परमार,निशांत सिंह सेंगर,अंकित सिंह,रमन राजपूत,विनीत सिंह लोहतम,शंकर सिंह राणा जी,सौरभ तोमर,रोहित सिंह,प्रियांशु सिंह जैसे युवाओं ने किया।प्रतिरोध मार्च में कुश सिंह,सुरेंद्र सागर,अमित सिंह,विकास सिंह,कुमार अभिषेक सिंह सहित कई अन्य युवा शामिल रहे।