इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि भोजपुर जिला के नगर निगम फेल हो चुकी है भोजपुर प्रशासन नकाम हो चुकी है तमाम आरा शहीर के रोड गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं आए दिन हर रोज लोगों को इस गड्ढे में गिरना आम बात हो चुका है कितने लोगों के पैर- हाथ टूट चुका है यदि जिला प्रशासन एक से 2 दिनों में यदि गड्ढे को नहीं भरा जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही जन अधिकार पार्टी लो०के जिला अध्यक्ष ब्रजेश कु० सिंह ने कहा कि भोजपुर आरा नगर निगम को अब नरक निगम में तब्दील कर देना चाहिए। नाली सफाई के नाम पर करोड़ो रू निकल चुका है उसके बावजूद भी एक बारिश में पूरे आरा शहर जलमग्न हो चुका है तमाम शहर के नालियां जाम हो चुकी है पूरे शहर का कचरा सड़ांध मार रहा है पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन नगर निगम और बिहार सरकार मस्त है लोग त्रस्त है। सरकार को कोई जनता से तालुकात नही ह्रै यदि 1 से 2 दिनों के अंदर कोई समुचित व्यवस्था नही होता तो जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता रितेश कुमार, आकाश कुमार, सोनू कुमार, अर्जुन कुमार, रणधीर कुमार, सूरज कुमार, रोहित शर्मा, अनंत कुमार, चिंटू कुमार यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।