Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Student

Covid-19 (Unlock) स्नातक भाग-1 सत्र(2020-21) के ऑनलाइन नामांकन में आरक्षण नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन। आइसा।

आरा/भोजपुर। आज छात्र संगठन आइसा द्वारा कहा गया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक भाग-1 सत्र(2020-21) के ऑनलाइन नामांकन में आरक्षण नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन। साथ ही कहा गया कि नामांकन को रद्द करने व त्रुटि को तुरंत सुधार कर आरक्षण प्रावधान के अनुसार मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर नामांकन लिया जाय अन्यथा छात्र संगठन आइसा द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्याल के स्नातक-1 सत्र(2020-21) के ऑनलाइन नामांकन में आरक्षण नियमों का अनुपालन नहीं होने व सभी नामांकन को रदद् कर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट जारी करने के सवाल पर छात्र संगठन आइसा ने कुलपति का घेराव किया। छात्रों ने इतिहास विभाग से मार्च निकालकर प्रशासनिक विभाग के समक्ष सभा मे तब्दील कर लिया। 
आइसा नेताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे ऑनलाइन नामांकन में व्यापक गड़बड़ी है। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को अंधेरे में रखकर नामांकन करा रही है। 
ये गड़बड़ियां कुछ इस प्रकार हैं:-
1.जिस आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी किया गया है पूरी तरह से आरक्षण रोस्टर को ताख पर रख कर मेरिट लिस्ट बनाया गया है। इसमें कई कॉलेजों में GENERAL और ST का बराबर कटऑफ है तो कहीं GENERAL और BC 1 का या BC 2 या BC 2 गर्ल्स का कटऑफ बराबर है। तो कहीं BC 2 का BC 1 से कटऑफ ज्यादा है, कहीं ST का SC से कटऑफ ज्यादा है। 
2. के.के मंडल जगदीशपुर कॉलेज के ECONOMICS में General व SC का कटऑफ 2nd कटऑफ से 1st कटऑफ से ज्यादा है। 1st कटऑफ GENERAL का 62.60 है तो 2nd कटऑफ 75.8 है। SC का 1st कटऑफ 49.6 है तो 2nd कटऑफ 56 है।
3. इसी कॉलेज के पोलिटिकल साइंस में GENERAL का 1st कटऑफ 66.8 है तो 2nd कटऑफ 79.8 और SC का 1st कटऑफ 58.0 है तो 2nd कटऑफ 60.0 पर निकाला गया है। 
4. इसी कॉलेज का HISTORY में GENERAL का 1st कटऑफ 74.4 है तो 2nd कटऑफ 81.8 है।
5. महिला कॉलेज जगदीशपुर के HISTORY में GENERAL का 1st कटऑफ 70.0 है तो 2nd कटऑफ 81.8 है और BC 1 का 1st कटऑफ 60.0 है तो 2nd कटऑफ 63.2 है।
6. मेरिट लिस्ट जानने का अधिकार सभी छात्रों को होता है लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने 1st मेरिट लिस्ट को अपने वेबसाइट से हटा दिया है और 2nd मेरिट लिस्ट भी कोई छात्र देखना चाहे तो वो नहीं देख सकता उसे सिर्फ किस किस कॉलेज में एडमिशन के लिए सेलेक्शन हुआ है ये पता चलेगा। 
आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि जिस आधार पर मेरिट लिस्ट निकाला गया है ऐसे में कैटेगरी के छात्र जो GENERAL से अधिक नम्बर लाते हैं उनको भी अपने केटेगरी में ही लेना पड़ेगा, जो कि आरक्षण नियमों का उल्लंघन है। अबतक हजारों-हजार छात्र नामांकन ले चुके होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन दलित-पिछड़े तबके से आनेवाले छात्रों को शिक्षा लेने से वंचित कर रही है। विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की सीट कम है, हर साल हजारों छात्र कॉलेज में नामांकन लेने से वंचित रह जाते हैं और अब विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन में उलटफेर कर वैसे छात्र जो गरीब-दलित-पिछड़े समुदाय से आते हैं उनको पढ़ने से रोक रही है। 
      आइसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि इस देश की सरकार वैसे भी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है। नई शिक्षा नीति 2020 को लाकर शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण कर एक खास तबके के लिए शिक्षा को रिज़र्व कर रही है, और निजीकरण में वंचित समुदाय को मिलने वाली आरक्षण की कोई गुंजाइश ही नहीं है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति और छात्र कल्याण अध्यक्ष उसी का पालन कर रहे हैं। 
अंत में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष व कुलानुशासक ने छात्रों से आकर वार्ता की और कहा कि मेरिट लिस्ट का पूरा डाटा छात्रों को सौंप दिया जाएगा और इसकी जांच की जाएगी अगर गड़बड़ी होगी तो सभी नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा। आज के प्रदर्शन में आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, जिलासचिव रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार, सहसचिव विकास कुमार, सुशील यादव, सूरज, चंदन, सुमीत, राजेश, अमन, दृष्टि राज, नेहा कुमारी, हरेंद्र, सुजीत, अमरेंद्र, मनीष सहित कई छात्र शामिल थे।