Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 (Unlock) बैठक में सर्वसम्मति से मिथिलेश पांडेय को वाहिनी प्रमुख व कई अन्य को संघर्ष वाहिनी दायित्व सौंप गया।

आरा/भोजपुर। स्वदेशी जागरण मंच की एक दिवसीय बैठक किया गया।
बैठक में संयोजक वेद प्रकाश द्विवेदी ने लोगों से आग्रह किया कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं और विदेशी वस्तुओं का परित्याग करें।
 मंच के प्रांत सह संयोजक लाल बहादुर दुबे, सहसंयोजक बिहार प्रांत के निर्देशानुसार नए पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया।
सहसंयोजक रवि कांत पांडे ने बताया कि  स्वदेशी जागरण के विचार को मंच के उद्देश्य की पूर्ति के लिए भोजपुर जिले के हर गांव  मैं पहुंचाना है।
बैठक में सर्वसम्मति से मिथिलेश  पांडेय को जिले संघर्ष वाहिनी प्रमुख चुन लिया गया , मुरली मिश्र को जिला विचार प्रमुख, राजीव रंजन को जिला संपर्क प्रमुख एवं सोनू मिश्रा को संघर्ष वाहिनी उप प्रमुख का दायित्व  मिला।  बैठक में  अमित मिश्रा, अशोक कुमार राय, अटल बिहारी पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।