Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Foundation

Covid-19 ) PMCH के डॉ अजित से मिले शरण्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के जिला अध्यक्ष व सचिव द्वारा संगठन से कराया गया रूबरू।

बिहार के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल PMCH  के डॉ अजित से मिले शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के जिला  अध्यक्ष पटना शशि भगत एवं सचिब धनंजय कुमार। 
डॉ अजित से मिलकर संगठन के बारे में कराया रूबरू। 
डॉ अजित ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि कोरोना महामारी बीमारी एवं फंगस जैसे बीमारी से लड़ने के लिए मन और हिम्मत को मजबूत करे। तभी बीमारी आपसे दर कर भागेगी।
सनोवर खान। 
पटना :शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ईशान सिन्हा के  आदेशानुसार पटना जिला टीम द्वारा पटना जिला  अध्यक्ष शशि भगत एवं धनंजय कुमार  के नेतृत्व में  पीएमसीएच पटना के डॉ  अनिल कुमार से मुलाकात कर कोविड-19 एबं ब्लैक  और व्हाइट फंगस आदि के बारे में जानकारी एकत्रित कर लोगों के बीच में सामाजिक जागरूकता फैलाई गई।  ताकि सभी वर्ग के लोग इस बीमारी के प्रति सचेत रहें एवं जागरूक रहे की किस प्रकार  बीमारी से लड़ कर युद्धा बना  जाए।
डॉ अनिल  ने बताया की सबसे पहले सभी को इसके प्रति जागरूक रहना है और इसकी जानकारी रखना है। उसके बाद ही इस बीमारी में हम सभी लोग लड़कर जी सकेंगे। इन सब बातों को लेकर  मुलाकात हुई। डॉ अनिल ने बताया कि संगठन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
 सरकार के गाइड लाइन एवं कोविड-19 टीकाकरण अभियान को भी आगे बढ़ाने के लिए संगठन बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बड़े-बड़े डॉ  से जानकारी एकत्रित कर लोगों को सही रूप से जानकारी मिले एवं मदद मिले इस दिशा में भी संगठन के अधिकारियों ने सकारात्मक दिशा में प्रयास कर रहे हैं।