आरा/भोजपुर। पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे कॉमरेड कयामुद्दीन और मनोज मंज़िल।
*बिहार सहित पूरे देश का स्वास्थ्य सिस्टम फेल हो चुका है-मनोज मंज़िल*
*ये नीतीश-भाजपा सरकार बिल्कुल अमानवीय और असंवेदनशील हो चुकी है-कयामुद्दीन अंसारी*
दोनों नेताओं ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी, हेल्थ मैनेजर और ड्यूटी में तैनात दोनों डॉक्टर थे गायब। वहाँ मौजूद स्टाफ कुछ भी बताने को नही थे तैयार।
SDM ,आरा को दो बार कॉल करने के बाद भी नही उठाया फोन-कयामुद्दीन अंसारी
जिले के DM,SDM, सिविल सर्जन एवं नीतीश-भाजपा सरकार को जनता के जन-जीवन की कोई चिंता नहीं है,जनता को मरने के लिए छोड़ दिया गया है,ये सरकार बिल्कुल निर्दयी हो चुकी है
ये सरकार बिल्कुल अमानवीय,और असंवेदनशीन हो चुकी है,इनके लिए मानवीय जीवन का अब मोल नहीं रह गया है ।
बिहार का स्वास्थ्य सिस्टम फेल हो चुका है,इस कोरोना महामारी में दहशत से लोगों की नींद उड़ गयी है,ऐसे में ये सरकार चैन की नींद सो रही है,ऐसे हालात में सरकार को कैसे नींद आ सकती है जबकि सैकड़ो लोग रोज मर रहे हैं ।
जाँच टीम में भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी,धीरेन्द्र कुमार आर्यन सहित राकेश कुमार थे शामिल।