आरा/भोजपुर। (जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार) आज बड़हरा प्रखंड क्षेत्र गीधा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की 74 वें जन्मदिन के मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में बड़े ही धुम धाम से मनाया गया जन्मदिन।
इस अवसर पर महादलित साथीयों के विच भोजन के पैकेट भी बांटा गया मनोज सिंह ने कहा कि लालू जी सभी जाति और धर्म के नेता है लालू जी बराबर गांव गरीब किसान नौजवान की लड़ाई लड़ते रहे है।
वहां सभी लोगों ने लालू जी के लिए दुआ किया अन्य उपस्थित लोगों में दुर्गा पासवान, सुभाष यादव, तारक सिंह, आकाश कुमार, धनंजय सिंह, लछुमन सिंह, लखन यादव, रामजी यादव, सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।