मतदान केंद्र पर दावा आपत्ति को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने की बैठक|
भोजपुर जिले के 28 मतदान केंद्रों पर अमरेंद्र ने दावा आपत्ति दर्ज कराएं ।
आरा / भोजपुर | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापद्धकारी द्वारा दिनांक 25 .06.2020 की आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र से सम्बंधित उपलब्ध कराई गई प्रपत्र 1 पर , दिनांक 30 .06 .2020 समय 11 बजे दिन में दावा आपत्ति हेतु आरा समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई थी ।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपेक्षित थे । जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ भाजपा चुनाव आयोग सेल के संयोजक अमरेन्द्र कुमार एवं अजीत मिश्रा जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा , राजद से बीरबल यादव एनसीपी से प्रभात कुमार एवं बहुजन समाज पार्टी के रविंद्र कुमार बैठक में उपस्थित हुए ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रस्तावित मूल मतदान केंद्र संसोधन प्रपत्र 1 पर दावा आपत्ति की मांग की गई ।
बैठक के दौरान भाजपा के अमरेंद्र कुमार द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई संशोधन प्रपत्र 1 पर अपना दवा आपत्ति को पत्र के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ।
192 संदेश विधानसभा के 13 मतदान केंद्रों पर पर अमरेन्द्र ने अपना दावा आपत्ति दर्ज कराएं ।
उपरोक्त सभी मतदान केंद्र पर लगभग 1000 से ऊपर मतदाता हैं जिसमें कुछ मतदान केंद्र का भवन ध्वस्त हो चुका है , निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा दिये गए नए प्रस्तावित मतदान केंद्र में से 3 मतदान केंद्र पर आपत्ति जताया गया हैं , इसके साथ ही अन्य मतदान केंद्र जिसमें 1000 से ऊपर मतदाता है जबकि मतदान केंद्र संशोधन की अहर्ता भी रखता है लेकिन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उक्त मतदान केंद्र को प्रपत्र 1 में सम्मिलित नहीं किया गया हैं ,जिसे संशोधन हेतु दवा किया गया हैं ।
अमरेन्द्र व जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा 193 बड़हरा विधानसभा के 4 मतदान केंद्र पर दावा आपत्ति की गई हैं । जिसमें 2 मतदान केंद्र को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता भोजपुर द्वारा जर्जर भवन बताया गया है ,जिस पर अमरेन्द्र एवं अशोक शर्मा द्वारा आपत्ति जताया गया हैं ,क्योंकि दोनो मतदान केंद्र के भवन को स्थानीय मतदाताओं द्वारा सही बताया जा रहा है और अन्य 2 मतदान केंद्र जो संशोधन की अहर्ता रखता है उसे प्रपत्र 1 में दर्ज करने के लिये दावा किया गया हैं ।
194 आरा विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा जो प्रपत्र 1 में मूल मतदान केंद्र का संशोधन प्रस्ताव दिया है उसे भी आपत्तिजनक बताया गया है ।
भाजपा के अमरेंद्र एवं जदयू के जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 4 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो संशोधन की अहर्ता रखता है जिसे प्रपत्र 1 में नहीं रखा गया है जबकि उक्त मतदान केंद्र पर जगह नहीं होने के कारण हर बार मतदान प्रतिशत कम होता है ।
उपरोक्त मतदान केंद्रों के मतदाता द्वारा कई बार स्थानांतरण करने के लिए पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया था ,आवेदन के आलोक में पूर्व अंचलाधिकारी आरा द्वारा भी अपना प्रतिवेदन समर्पित किया गया था ।
अमरेन्द्र ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि चारो मतदान केंद्रों पर 1000 से ज्यादा मतदाता भी है और इसी भवन में अन्य कई मतदान केंद्र भी अवस्थित है , भवन काफी छोटा हैं ,अन्य मतदान केंद्र के लिये जगह भी पर्याप्त नहीं है ।
इस भवन के नजदीक 90 मीटर के अंदर ,इस भवन का ही बिल्डिंग हैं साथ ही एक विद्यालय भी अवस्थित है जिस पर चारों मतदान केंद्र बनाया जा सकता हैं । उपरोक्त भवन मतदाता के घर से 60 मीटर की दूरी पर ही अवस्थित हैं ।
198 शाहपुर विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर अमरेंद्र द्वारा दावा आपत्ति दर्ज कराई ,उपरोक्त मतदान केंद्रों पर लगभग 1000 से ज्यादा मतदाता हैं और मतदाता के घर से मतदान केंद्र की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा बताया गया है ।
चारो मतदान केंद्र को भी प्रपत्र 1 में दर्ज कर संशोधित करने के लिए दवा किया गया है ।
चुनाव आयोग सेल भाजपा संयोजक अमरेंद्र द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी गई दावा आपत्ति पत्र में यह उल्लेखित किया है कि covid-19 एवं निर्वाचन नियमाव…