DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 {5th} अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।

पटना नगर निगम निगम पार्षद वार्ड नं0 60 शोभा देवी के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। 
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना 
पटना सिटी :इन दिनों कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए पूरे राज्य में  लॉकडौन लगा दिया गया था। इसी बीच राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा अधिनियम योजना अंतर्गत राशन कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदी के माध्यम से सर्वेक्षण कर एवं शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के माध्यम से डोर टू डोर सर्वेक्षण कर  लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना था लेकिन  45 दिन बीत जाने के बाद भी  राशन कार्ड लाभुकों के  पहुंच से बाहर है इस तरह के विभिन्न मांगों को लेकर जैसे(1)नया राशन कार्ड बनाने के लिए शेष आवेदकों से (फॉर्म क) प्राप्त किया जाए।
 (2) पुराने राशन कार्ड में छूट गया सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए (फॉर्म ख) जमा करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। (3) पात्र किस श्रेणी में आने वाले सभी जरूरतमंदों का राशन कार्ड बनाने का सरकार के आदेशों का पालन किया जाए। (4) पुराने राशन कार्ड धारकों POS मशीन पर एंट्री नहीं बताने के कारण राशन से वंचित शिकायत कर्ताओं का शीघ्र निदान हो। (5) राशन कार्ड धारकों एवं नया राशन कार्ड के आवेदक को जो राशन कार्ड की पात्रता में चुने गए है उन सभी को कोरोना सहाता राशि 1000/= एक हजार रुपया सुनिश्चित की जाए।
 इनमें कुछ ऐसे लोग भी छुटे हुए हैं जो प्रवासी मजदूर  हैं या इनके परिवार का नाम पुराने राशन कार्ड में फॉर्म ख जमा करने की आवश्यकता है धीरे धीरे स्थानीय पार्षद के विरोध में आक्रोश बढ़ते दिखते नजर आ रहा है जो पटना नगर निगम पटना सिटी वार्ड नंबर 60  के निगम पार्षद शोभा देवी के नेतृत्व में अनेकों पार्षदों ने  अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी के समक्ष  पांच सूत्री मांगों को लेकर पटना नगर निगम निगम पार्षद वार्ड नं0 60 शोभा देवी के नेतृत्व में मांग पत्र सौपा गया। मांग पत्र में मांग करने वाले में मोहम्मद जावेद, अजीत सिंह कुशवाहा, पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 60 बलराम चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 65 राजेश कुमार, पंकज कुमार वार्ड नंबर 67 ,मोहम्मद एजाजउद्दीन आदि शामिल थे।