सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना: कोरोना जैसे आपदा महामारी बीमारी में मातृ उदबोधन आश्रम यारपुर ब्रह्मलीन गुरु बलिराम बाबा के पौत्र सौरभ सिंह ने अपने वार्ड नं0 15 के प्रतिनिधि होने के बाद भी इस कोरोना काल मे उन्होंने अपने बाकीपुर विधानसभा छेत्रो का भी दौरा का जनता की सेवा की मातृ उदबोधन आश्रम यारपुर ब्रह्मलीन गुरु बलिराम बाबा के पौत्र सौरभ सिंह का कहना है कि कहा गए स्थानिय विधायक, मंत्री वह सत्ता पक्ष में रहते हुए।
5 सालों से गायब है और जनता कोरोनो से त्राहिमाम है। इसलिए स्थानीय विधायक और मंत्री की स्थिति को देखते हुए मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर ब्रह्मलीन गुरु बलिराम बाबा के पौत्र सौरभ सिंह पुत्र ने कहा कि मैं सबसे पहले गुरु परिवार से आता हूं मानव सेवा करना ही हमारा धर्म है चाहे वह किसी भी जाति का हो।