आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी भोजपुर जिला इकाई द्वारा 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष *राघवेंद्र कुशवाहा* के निर्देशानुसार भोजपुर जिला अध्यक्ष *आशुतोष सिंह उर्फ राजू* **सिंह* के अध्यक्षता में लोक न्याय मार्च कार्यक्रम का आयोजन जेपी स्मारक रमना मैदान आरा के पास किया गया जो कि चलकर जिला मुख्यालय तक पहुंचा ।
जिसमें पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं ,अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करें ,मनरेगा को कृषि कार्यों से जोड़े, नौकरी दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो, सबका सेवक श्री पप्पू यादव जी को रिहा करो जैसे मांग शामिल है ।यह जानकारी जन अधिकार पार्टी के भोजपुर जिला के जिलाध्यक्ष *आशुतोष कुमार सिंह* के द्वारा दिया गया। जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव श्री *कमलेश तिवारी* ने कहा कि सरकारी अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी है और सरकार को जल्द से जल्द इसको दुरुस्त करना होगा ।
प्रदेश प्रवक्ता * बबन यादव* ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 18 महीने से स्कूल कालेजों के बंद होने के बावजूद छात्रों से शुल्क लिया जा रहा है जो कि गलत है वहीं प्रदेश महासचिव *डॉ ब्रजेश कुमार* *सिंह ने* बताया कि पार्टी का स्पष्ट मांग है की पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं।
पार्टी ने सरकार से सभी निजी स्कूल और कोचिंग को अभिभावकों से शुल्क नहीं लेने का निर्देश देने की मांग की।युवा प्रदेश सचिव *रघुपति* *यादव* ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी को षड्यंत्र द्वारा सरकार ने जेल भेजने का काम किया है उन्हें अविलंब रिहाई करना चाहिए ।वही युवा के जिलाध्यक्ष *लड्डू* *यादव ने* कहा कि अगर सरकार हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल से रिहा नहीं करती तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करना पड़ेगा।
पप्पू ब्रिगेड जिला अध्यक्ष * सनोज* *यादव* ने कहा कि अगर सरकार मनरेगा को कृषि कार्यों से जोड़ दें तो किसानों को इसका फायदा मिलेगा वही छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहां की बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार दे नहीं तो सरकार को बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता कम से कम ₹5000 मासिक देना चाहिए ।इस सामूहिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुमार,जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश सिंह ,रंजीत कुमार पप्पू ,अरुण कुमार राय, राम तपस्या यादव, मनोज यादव, हरेंद्र यादव सूर्यनाथ सिंह sanoj चौधरी अक्षय लाल यादव, सनी पांडे एवं कई जाने-माने नेता उपस्थित थे।