आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी लो के प्रदेश महासचिव ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम द्वारा संदेश विधानसभा क्षेत्र के असनी उप स्वास्थ्य केंद्र पर जांच किया गया।
जांच में पता चला कि वहां पर 10 साल से अस्पताल बना हुआ है पर आज तक यहां पर डॉक्टर, नर्स, काम्पाउडर नदार्थ है।
गांव की दुर्दशा में आज तक किसी को दिखाई नहीं दिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, आप गावों को बचाने के लिए चिंतित है तो आपको अब तक गावों मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को सुब्यवस्थित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू करने का निर्देश दे देना चाहिए था।
जिससे कोरोना के तीसरी लहर से गावों को बचाया जा सके l
उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक एंबुलेंश, 5 नर्स, 5 स्वास्थ्य कर्मी, 5 डाक्टर, 10 आक्सिजन युक्त बेड, एक भेंडलेटर्, सभी तरह का जाच मशीन, 15 सधारण बेड की ब्यवस्था के लिए आपको निर्देश जारी कर देना चाहिए था l
केवल प्रति दिन आप करोना में रोना रोना रो रहे है इससे आम आदमी का जान की रक्षा नही किया जा सकता है। इस 5 सदस्य टीम में विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा अर्जुन सिंह अविनाश शर्मा शशि यादव शामिल थे