Categories: Foundation

Covid-19) 30 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला प्रोजेक्ट के अंतर्गत गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और पाइप वितरण किया गया।

आरा/भोजपुर। आज गजराज गंज में देव दिनेश इंडियन गैस एजेंसी द्वारा 30 गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला प्रोजेक्ट के अंतर्गत गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर और पाइप वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि मेजर राणा प्रताप सिंह सेवा निर्मित साथ में गजराज गंज थाना प्रभारी श्री तिवारी स्कूल के डायरेक्टर गजराजगंज श्री पांडे की मौजूदगी में वितरण किया गया।
सबसे पहले श्री ऋषभदेव दिनेश गैस एजेंसी के प्रोपराइटर द्वारा गैस इस्तेमाल करने की तरीका सभी महिलाओं को बताया गया।
मेजर राणा प्रताप सिंह द्वारा सभी को घर में गैस कैसे इस्तेमाल करते हैं उसको भी वृश्चिक रूप में बताया
देव दिनेश गैस एजेंसी के प्रोपराइटर श्री ओझा द्वारा हर 1 सप्ताह रविवार को 30-30 ग्रामीण महिलाओं व गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस का वितरण किया जाएगा यह जानकारी सभी को दिया गया।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts