प्रेस विज्ञप्ति
27 सितंबर को होने वाले भारत बंद की तैयारी को लेकर आरा शहर में भाकपा-माले ने माइक प्रचार कर विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित किया! नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि देश में खेती-किसानी और अन्न व्यापार को कारपोरेट पूंजीपतियों के हवाले करने पर तुली मोदी सरकार 9 महीने से आंदोलनरत किसानों की आवाज़ को दबाने और हर प्रकार से उसके खिलाफ कुप्रचार चलाने में लगी हुई है।
प्रस्तावित बिजली विधेयक के जरिये वह बिजली के कारपोरेटीकरण और जनता की गाढ़ी कमाई से खड़ी राष्ट्रीय सम्पदाओं रेल,सेल,भेल,सड़क, अस्पताल,बैंक,बीमा आदि को बेचने में लगी है!कमरतोड़ मंहगाई से त्रस्त जनता के ऊपर टैक्स का बोझ लगातार बढ़ता ही जा रहा है!आज़ादी के बाद अर्थव्यवस्था की ऐसी बुरी हालत कभी नहीं हुई थी।
बेरोजगारी की बढ़ती दर हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है, वहीं मज़दूरी दर में हाल के दिनों में भारी गिरावट हुई है!
बाहर की कमाई पर आधारित बिहार की अर्थव्यवस्था तो और भी बदहाल हो गयी है!बेरोजगारी चरम पर है!19 लाख रोज़गार देने का वादा कर सरकार में आयी डबल इंजन की सरकार सोयी-बैठी है!कोरोना से तबाह बिहार में बाढ़,अतिवृष्टि और जलजमाव ने और बड़ी तबाही ला दी है!वायरल फीवर ने कोहराम मचा रखा है और कोरोना की तीसरी लहर के आने के पहले ही बड़े पैमाने पर बच्चों की मौतें हो रही है!बड़े दायरे में खेती-किसानी चौपट हो गयी है,फलतः आर्थिक तंगी ने विकरालता ग्रहण कर ली है!समाज का हर वर्ग-तबका परेशान है और सरकार गोदी मीडिया के सहारे बयानों का व्यापार करने में लगी है!
इस स्थिति में ही दिल्ली में आयोजित 500 से ज्यादा किसान, मज़दूर, महिला और छात्र-युवा संगठनों ने 27 सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया है!भाकपा-माले,अखिल भारतीय किसान महासभा का संयुक्त रूप से आपसे अपील करती है कि निम्नलिखित मांगों को बुलंद करते हुए भारत बंद को भोजपुर में अपनी प्रतिष्ठान,व्यवसाय, वाहन को बंद कर भारत बंद की सफल बनाने में सहयोग करें! नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करने वालों में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,नगर कमेटी सदस्य वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी,सुरेश पासवान,इंसाफ मंच के नेता शहाबुद्दीन कुरैशी,राजेंद्र यादव,बब्लू गुप्ता,मु०राजन,टेम्पू चालक संघ के नेता किरण प्रसाद,मु० राजू खान,प्रमोद रजक,धनंजय चंद्रवंशी शामिल थे!