DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19, 21 दिन के लॉक डाउन में फसे पांच यात्रियों को समाज सेवी दीपक अकेला द्वारा भोजन व जिला प्रशासन से यात्रियों के लिए मांग किया गया।

आरा/भोजपुर। कोरोना वायरस / 21 दिन के लॉक डाउन में फसे नवादा थाना क्षेत्र बस स्टैंड में पांच की संख्या में बुजुर्ग महिला पुरूष यात्री खुले असमान व एक पेड़ के नीचे बैठे हीरा देवी, कुँवर देवी, केसरी देवी, बक्सर, कमला देवी शाहपुर व विश्वनाथ गिरी इकौना घाट निवासी है। और इन लोगों के पास ना तो पैसा है ना ही खाने पीने के लिए ही कुछ है।


ऐसे में आज मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने बस स्टैंड पहुंच कर उन भूखे पीड़ितों को घर का बना हुआ रोटी सब्जी चावल दाल व फल खिलाया पानी पिलाया। खाना मिलने से उनकी आत्मा तृप्त हुआ।समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि असहाय गरीबों और रोड पर पड़े हुए व्यक्तियों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। उनकी प्रसन्नता , संतुष्टि में ही ईश्वर का वास है।

 इस कोरोना महामारी से सभी लोगों को अपने आसपास गरीबों को हर संभव मदद करनी चाहिए। तभी हमारा जीवन सार्थक हो सकेगा। साथ ही साथ जिला अधिकारी भोजपुर के मांग की है की इन पांचों फंसे हुए 22 तारीख से व्यक्तियों को उनके घर पहुँचवाने की कृपा करे। इस नेक कार्य में धीरज स्वर्णकार समाजसेवी चंपा देवी प्रकाश सोनी उज्जवल कुमार प्रतीक राज जीतू सोनी आशीष कुमार का सहयोग रहा।