Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
भाजपा (BJP)

Covid-19) 19 अगस्त को गया से शुरू केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ अपने संसदीय क्षेत्र आरा मे हुआ संपन्न

आरा/भोजपुर। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा लोकसभा सांसद आर के सिंह का जन आशीर्वाद यात्रा देर रात ऐतिहासिक नागरी प्रचारिणी सभागार में ओजपूर्ण संबोधन के साथ संपन्न हुआ।
 देर रात आरा नागरी प्रचारिणी में प्रतीक्षा कर रहे अपने कार्यकर्ता और जनता के स्वागत से गदगद हो गए। स्थानीय सांसद ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं और जनता में जोश भरते हुए कहा कि इतनी रात को भी विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा मेरा इंतजार करना इस बात का गवाह है कि मेरे द्वारा किए जा रहे कार्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से आम जनता संतुष्ट है, मैं इसके लिए अपने जिला के सभी वासियों और कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद देता हूं। 
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जो प्यार सम्मान मुझे जनता के द्वारा प्राप्त हुआ वह एक यादगार बन गया। गया से प्रारंभ 377 किलोमीटर की दूरी तय कर आरा नागरी प्रचारिणी सभा गार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने बुद्धिजीवी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाए। व कहा कि राज्य मंत्री रहते हुए मुझे जो लक्ष्य प्रदान किया गया था उसे मैं समय से पहले करके दिखा दिया। 
जिसके परिणाम स्वरूप मुझे प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मंत्री बनाया और यह सम्मान मुझे भोजपुर जिला की जनता और कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद है से ही प्राप्त हुआ है। आप ही लोगों की आशीर्वाद से मैं लगातार दो बार से सांसद हूं ।
भोजपुर जिला के विकास में मैं प्रशासनिक पदाधिकारी रहते हुए भी कार्य किया है। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव रहते हुए भोजपुर जिला का सड़क बनवाया जो बहुत वर्षों तक दुरूस्त रहा। प्रशासनिक पदाधिकारी हो या सांसद हो या मंत्री हो मैंने कभी गलत लोगों का साथ नहीं दिया और कभी भी अपने काम में गलत कामों का प्रवेश नहीं होने दिया।
 पहले भी मैं भ्रष्ट ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का काम किया हूं और आगे भी भ्रष्ट ठेकेदारों को जेल भेंजने का काम करता रहूँगा। ऊर्जा मंत्री रहते हुए में आज पूरे देश में बिजली को गांव गांव टोला टोला और आज घर-घर तक  पहुंच दिया है ।समय से पहले मैंने अपने काम को पूरा किया हूं। बिजली की खपत को कम करने के लिए भी बहुत से कार्य हो रहे हैं। जिस राज्य में बिजली चोरी और अनियमितता बढ़ाह है, उस राज्य की बिजली में कटौती भी किया जा रहा है।
 साथ ही कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा आगे रहता हूं ।अपने जिला में मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज कोईलवर सोन पर सिक्स लेन पुल चार लेन सड़क सहित सभी पंचायतों में योजना देने का काम किया हूं और आगे भी जनता की सेवा करता रहूंगा। आरा शहर के विकास के लिए तीन करोड़ रुपए पैकेज का घोषणा किया। 
इसके साथ आरा, बड़हरा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी सुविधा देने की बात कही। कार्यक्रम को बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह आरा विधानसभा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कृषि मंत्री बिहार सरकार  अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आर के सिंह जैसा सांसद आरा को बहुत दिन से इंतजार था और इनके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह बहुत कम है।
 बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और साथ में कृषि में हो रहे सुधार के बारे में बात कहीं। वही बड़हरा विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आर के सिंह बाबू ने भोजपुर जिला का विकास ही नहीं अपितु पूरे देश का विकास किया है। इनके जैसे सांसद बहुत कम ही मिलते हैं .हम भाग्यशाली है कि हमें ऐसा सांसद प्राप्त हुआ है। 
आज भोजपुर जिला के सभी घरों में बिजली 20 से 22 घंटा रह रही है। नागरी प्रचारिणी सभगार में बुद्धिजीवी संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी के तैलीय चित्र पर उपस्थित सभी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया और संचालन जिला महामंत्री अभिषेक राय ने किया ।
मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय प्रभारी पूरे कार्यक्रम का प्रभारी विधान परिषद प्रमोद चंद्रवंशी, जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू जी, प्रदेश मंत्री पटेल जी,तरारी विधानसभा प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर ठाकुर, आईटी विभाग प्रदेश संयोजक सियाराम सिंह, बिजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा शामिल थे जिला मीडिया संयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया की जन आशीर्वाद यात्रा बक्सर से चलते हुए भोजपुर जिला के प्रवेश द्वार कुंडेश्वर में रात्रि 9:00 बजे पहुंची जहां हजारों की संख्या में लोगों ने अपने प्रिय नेता सांसद और मंत्री का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। वहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए शाहपुर बिहिया चौरस्ता और धमार मोर पर सभा करते हुए देर रात 11:30 बजे नागरी प्रचारिणी सभागार में पहुंचा, जहां लोग अपने नेता का प्रतीक्षा कर रहे थे इतनी रात में भी अधिक संख्या में लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लिया। कुंडेश्वर से आरा तक विभिन्न जगहों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।