बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (ऐक्टू से संबंध) शाखा नगर निगम,आरा की एक बैठक,13 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु महासंघ द्वारा आहूत आगामी 17 अगस्त 2021 से शहरी निकायों का आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए काo गोपाल प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
बैठक का संचालन साथी सरूण कपूर राम ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी महासंघ के राज्य नेता रवीन्द्र कुमार रवि द्वारा निकाय कर्मियों की दयनीय दशा की चर्चा करते हुए कहा गया कि एक तरफ सफाई मजदूरों की महत्ता को बताते हुए मोदी जी सफाई कर्मी का पांव पखारते नजर आते हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश जी महादलितों की कल्याण का बखान करते नहीं थकते l
शहरी निकायों में कोविड-19 का पहला और दूसरा महामारी में जान जोखिम में डाल, फ्रंटलाइन में कार्यरत निकाय कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता, अनुदान, स्वास्थ्य बीमा, विशेष भत्ता ,जहां नहीं मिला वही आसमान छूती महंगाई में महज 7 से 12 हजार रूपये और वह भी आउटसोर्सिंग के द्वारा मासिक वेतन पर खटा कर आर्थिक दोहन किया जा रहा है l
वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का स्थायीकरण, पहचान पत्र, सप्ताहिक अवकाश ,अनुकंपा पर नियुक्ति, 600 प्रतिदिन वेतन मजदूरी, आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त कर नियमितीकरण, ईएसआई,पंचम षस्टम वेतन, पुनरीक्षण का बकाया अंतर वेतन ,सप्तम वेतन पुनरीक्षण, सेवांत लाभ, आजीवन पारिवारिक पेंशन न मिलने से उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति बनी रहती है l यह माननीय मोदी और नीतीश जी के कथनी और करनी में कोई तालमेल नहीं है l
आगे उन्होंने कहा कि 74 वर्ष की आजादी में लगातार शहर का विकास, सफाई, नंगे पांव नाला, सीवरेज में घुसना, लावारिस लाशों का ठिकाना लगाने जलापूर्ति करने वालों कर्मियों के प्रति सरकार की उदासीनता के विरोध में महासंघ लगातार पत्राचार, प्रदर्शन, धरना , हड़ताल आदि के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करते रहा है l किंतु मांगे ज्यों की त्यों व धरा की धरा रह गयी है l आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम आरा में लगभग ढाई सौ से ज्यादा सफाई कर्मियों को वर्षों से दैनिक वेज कर्मचारी के रूप में गया है और नगर निगम प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग के भय दिखाकर प्रताड़ित किया जा रहा है l
महासंघ के नेता रवीँद रवि ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार सरकार महासंघ के नेताओं के साथ जल्द से जल्द 13 सूत्री मांगों पर सम्मानजनक वार्ता करें l अन्यथा 17 अगस्त 2021 से नगर निगम सहित पूरे बिहार के शहरी निकाय के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे l
बैठक को ललिता देवी पूनम देवी श्यामा देवी शिव कुमारी देवी चंपा देवी उषा देवी अनिल राम सुदामा राम विनोद राम संजय राम राम राम रीता देवी रुणिचे भी रोहित कुमार आदि ने भी 13 सूत्री मांगों को, आगामी 17 अगस्त 2021 से होने वाले शहरी निकायों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का पुरजोर समर्थन करते हुए 16 अगस्त 2021 को, शाम में मशाल जुलूस निकालने का प्रस्ताव लिए l