Covid-19 ) हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वेबीनार का आयोजन।
पत्रकारिता पर हो रहे हमलो की हुई कड़ी निंदा/कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों को दी गई श्रद्धांजलि।
आरा: भोजपुर प्रेस क्लब ऑफ आरा के बैनर तले वर्तमान पत्रकारिता की दशा और दिशा विषय पर आधारित एक वेबीनार का आयोजन भोजपुर जिले के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों के बीच किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता कोइलवर प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार मो. एनामुल हक ने की। संचालन क्लब के उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद ने किया।
वेबीनार में पत्रकारिता पर हो रहे हमलो के खिलाफ पत्रकारों की मजबूत एकता विकसित करने पर बल दिया गया। साथ ही गया और बक्सर में पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फसाने की घटना की कड़ी निंदा की गई।
वेबीनार के अंत में कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वेबीनार में वरिष्ठ पत्रकार भोजपुर प्रेस क्लब ऑफ आरा के संरक्षक साहेब तनवीर शब्बू,डॉ भीम सिंह भवेश, नरेंद्र सिंह, उपेन्द्र मिश्रा के अलावा
संगठन के अध्यक्ष रजनीश त्रिपाठी, महासचिव
प्रशांत रंजन, उपाध्यक्ष
सैयद मेराज, सचिव
सोनू सिंह, कोषाध्यक्ष
दिना मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष गौरव सिंह,
कार्यालय प्रभारी
संतोष सिंह के साथ-साथ भोजपुर प्रेस क्लब कोर कमिटी के सदस्य राकेश सिंह, शमशाद प्रेम, संजय श्रीवास्तव, युगेश्वर प्रसाद, मनीष सिंह, आशुतोष पांडेय, पंकज सुधांशु, हिमांशु प्रवीण, कमलेश पांडेय, आजाद भारती, प्रवीण रंजन, मनीष सिंह, विकास सिंह, राजेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे। कुछ पत्रकार तकनीकी कारण से बेबीनार में नहीं जुड़ पाएं।उन लोगों ने भी मोबाइल पर फोन कर क्लब के फैसले का समर्थन किया है।