कटिहार/बिहार। हांड़ी जाति समाज के भाइयों एवं बहनों को सीमा देवी का दंडवत प्रणाम एवं अपील, मैं सीमा देवी जिला अध्यक्ष कटिहार ऑल इंडिया हांडी जाती महासभा बिहार प्रदेश, हमारे हांड़ी जाति के दुखद एवं दुर्बल सच्चाई यह है कि हमारी हांड़ी जाति के सदस्यगण सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है।
आजादी के 75 वा वर्ष में प्रवेश कर गए हैं पर अब तक हमें सरकारी योजनाओं व आरक्षण का लाभ ना मिलना चिंता का विषय है इसके लिए हम लोग भी जिम्मेवार हैं हमारे जाति समाज में शिक्षा और जागरूकता का अभाव है।
सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ लेने के लिए समाज को एक झूठ और संगठित होना होगा तभी आरक्षण का लाभ मिलेगा ज्ञात हॉकी महादलित समुदाय मैं अनेक जातियों को शामिल किया गया है शिक्षित और सबल लोग आगे बढ़कर लाभ उठा रहे हैं।
अतः सरकार से मांग करेंगे की हम लोगों को हम लोगों को भी पिछड़ी जाति और अत्यंत पिछड़ी जाति के दर्ज पर हांड़ी/ मेहतर जाति को अति महादलित बनाकर घोषित कर आरक्षण का लाभ दिया जाए आशा है आप लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सिमा देवी