ये नीतीश-भाजपा सरकार पहले जिंदा लोगों से कागज मांगती थी अब मर गए लोगों से भी कागज मांग रही है-कविता कृष्णन*
आरा/भोजपुर। भाकपा-माले पोलित बयूरो सदस्य कॉमरेड कविता कृष्णन ग्राम-पसौर,चरपोखरी भोजपुर में कोरोना काल मे मारे गए मृतको के परिजनों को किया संबोधित*
इस कोविड महामारी में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रधांजलि दी गयी ।
◆मृतक करण साह 45 वर्ष
◆मृतक फुलझरिया देवी 54 वर्ष
◆मृतक जीउत राम 64 वर्ष
◆मृतक संतोष कुमार सिंह 48 वर्ष
◆मृतक दीप नारायण यादव 50 वर्ष
◆मृतक अवधेश यादव 45 वर्ष
◆मृतक लोरिक यादव 80 वर्ष
◆मृतक दरपानो कुंवर 79 वर्ष
◆मृतक बुधराजो कुंवर 80 वर्ष
◆मृतक मो.कलामुदिन अंसारी 65 वर्ष
◆मृतक पिआरो देवी 85 वर्ष
◆मृतक शुभग मुशहर 65 वर्ष
◆मृतक रामदेईया मुशहर 70 वर्ष
◆मृतक राजा कुंवर 60 वर्ष
◆मृतक श्री निवास राम 40 वर्ष
◆मृतक नंदजी राम 50 वर्ष
◆मृतक लवंगी देवी 40 वर्ष
◆मृतक सुंदरी देवी 50 वर्ष
◆मृतक चिंता देवी 45 वर्ष
◆मृतक पार्वती कुमारी 16 वर्ष
आदि के परिजनों से मिल सांत्वना प्रकट किये।
कॉमरेड कविता कृष्णन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कोविड-19 का देश के नागरिकों ने साझा सामना किया, एक दूसरे का हाथ थामा, जब सरकारों ने हाथ खींच लिया, हमारे लाखों अपने बच नहीं पाए – वायरस से, फंगस से, आक्सीजन, अस्पताल या दवा के अभाव में, जिन्हें कोविड के अलावा कोई जानलेवा बीमारी थी – उनके लिए अस्पतालों में जगह न होने से उनकी जान गई,जलाने, दफ़नाने की जगह कम पड़ गई, गरीबों ने अपने आंसुओं के साथ अपनों को नदी में बहा दिया या नदी किनारे कफ़न डाल विदा किया, पूरा देश इस साझे दर्द को आज भी झेल रहा है।
इस ग़म को परिवार, समुदाय, धर्म, जाति में बांटना संभव नहीं – ये ग़म हम सबका अपना है, इसे साझा करके हम ग़म को बांट सकते हैं । ये नीतीश-भाजपा सरकार पहले जिंदा लोगों से कागज मांगती थी अब मर गए लोगों से भी कागज मांग रही है । सरकार को इस महामारी में मारे गए
सभी लोगों को मुआवजा देना होगा ।
चरपोखरी प्रखंड के ग्राम पसौर में कोरोना के लक्षण से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं,लेकिन सरकार इन मौतों को नहीं गिन रही हैं,ताकि उन्हें मुआवजा न देना पड़े,लेकिन जनता के हक़ के लिए लड़ते रहेंगे,सरकार को हर मौत का हिसाब देना होगा ।
उपस्थित लोगों में भाकपा-माले लोक युद्ध संपादक संतोष शहर,चरपोखरी प्रखण्ड सचिव कॉमरेड महेस प्रसाद,कॉमरेड मक़बूल आलम,मोहन पासवान,राम ईश्वर यादव,प्रकाश पांडे और विधायक PA आनंद कुमार मौजूद रहे ।