DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

स्कूल की घंटी कब बजेगी DM साहब, 1600 बच्चों का भविष्य फोरलेन, चलेगा स्कूल आंदोलन।

छात्र नौजवान एकजुट हो गए हैं, और अपने सपनों को सरकार को नहीं तोड़ने देंगे—मनोज मंज़िल*

कोइलवर
05-08-2021
तारामणि भगवान साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण हेतु कोइलवर पठान टोली वार्ड नंबर 7 और खेताड़ी मोहल्ल वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 11,राम शुरुक टोला,न्यू कॉलोनी,वार्ड नंबर 10 दलित टोला,वार्ड 12,वार्ड 14 आदर्श कॉलोनी,चंद्रपुरा,हरिपुर, मिश्रा टोला सहित विभिन्न मोहल्लों में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक छात्र,नौजवानों और गार्जियन के साथ भाकपा-माले,आइसा-इनौस की टीम ने किया बैठक ।
*इंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगिआंव विधायक कॉमेरेड मनोज मंजिल हुए शामिल ।*
विधायक ने कहा कि..
स्कूल टुटनें को लेकर लोगों में है काफी आक्रोश । सभी नें स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए आंदोलन में साथ देने का किया वादा ।
*ढाई सालों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने के लिए माफी मांगे नीतीश सरकार ।*
*स्कूल के लिए जल्द जमीन उपलब्ध कराके,भवन निर्माण नहीं शुरू हुआ तो जिस पटना-बक्सर फोरलेन के लिए इस विद्यालय को तोड़ा गया उसी रोड पर चलेगा स्कूल आंदोलन—-भाकपा-माले,आइसा,इनौस*
66 साल पुराने प्रतिष्ठित तारामणि भगवान साव +2 विद्यालय के टुटनें से काफी नाराज दिखे छात्र नौजवान,बोले कि ढाई साल से पढ़ाई है बंद ।
ज्ञात हो कि कोइलवर में सोन नदी पर नये पुल और पटना-बक्सर फोरलेन निर्माण के लिए नगर पंचायत कोइलवर के चर्चित,प्रतिष्ठित 66 साल पुराने तारामणि भगवान साव उच्चतर विद्यालय कोइलवर को तोड़ दिया गया था । भवन का अधिग्रहण कर ,जनवरी 2019 में विद्यालय को जमींदोज कर दिया गया था,जिसके बाद जल्द ही विद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण कर नए भवन बनाने की बात कही गयी थी  । लेकिन ढाई वर्ष के बाद भी अभी तक विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले 1600 बच्चों का भविष्य अंधकार में है ।
उपस्थित लोगों में कोइलवर प्रखंड प्रभारी नंद जी,कोइलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर,माले नेता भोला यादव,इनौस नेता विशाल कुमार,ललन यादव,राजेन्द्र राय,लड़न खान,गुड्डू खान,महबूब खान,सोना खा, सोनू,गोल्डन खान,छात्र संजय कुमार,धनु कुमार,शिवा कुमार,पिंटू कुमार,राजेश कुमार,कमलदेव प्रसाद,अशोक प्रसाद,नंद किशोर प्रसाद,शिव कुमार राम,सुधीर कुमार,हरि मोहन राय,नरेंद्र राधे,वीर मनु वार्ड पार्षद, मुनेश्वर यादव,अरविंद कुमार सहित अनेकों छात्र मौजूद रहे ।