आरा/भोजपुर। (जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार) तरारी प्रखंड के बागर पंचायत के पूर्व मुखिया भरत गुप्ता की माँ स्वर्गीय राधिका देवी उम्र 78 वर्ष का निधन उपरांत श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में तरारी विधानसभा के भाकपा माले के पूर्व प्रत्याशी कामता प्रसाद सिंह पूर्व प्रमुख हरे राम सिंह, हसन बाजार जिला परिषद प्रतिनिधि नन्द किशोर गुप्ता, सिक्राहटा मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, जिला परिषद उपेंद्र यादव पूर्व प्रमुख पीयरो, काशीनाथ गुप्ता पूर्व मुखिया, भरत प्रसाद गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, सूरज प्रसाद गुप्ता, संतोष प्रसाद गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सर्वप्रथम स्वर्गीय राधिका देवी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राधिका देवी व उनका पूरा परिवार समाजिक कार्यों में लगे रहते हैं और उनके परिवार के समाजिक कार्यों के बदौलत राधिका देवी के पुत्र को बागर की महान जनता ने मुखिया का चुनाव भी जिताने का काम किया था।
यह परिवार हमेशा दलित पिछड़े गरीब गुरबा और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ा रहने वाला परिवार है और हमेशा मेहनतकश की आवाज को बुलंद करने वाला परिवार है उनका निधन से समाजिक नेत्री को खो दिया।
निवेदक—— भरत प्रसाद गुप्ता पूर्व मुखिया बागा पंचायत प्रखंड शेखर जिला भोजपुर।