DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) स्वराँजलि संस्था ने राज्य सरकार से एन.सी.सी. ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेटों को फिजिकल टीचर के पद पर बहाल करने की माँग।

       
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना।
पटना सिटी.राज्य सरकार एन.सी.सी.
 ” सी  ” प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेटों को 
फिजिकल टीचर के पद पर बहाल करे: डा. ध्रुव कुमार 
*सरकार की पहल अच्छी ,लेकिन अब तक नहीं हुई बहाली .
 स्वराँजलि के महासचिव डा.ध्रुव कुमार नें  सरकार क़ा ध्यान निम्न 
बिंदुओं पर आकृष्ट कराया है :
1. केंद्र सरकार की  तर्ज़ पर  आपने
    ( राज्य सरकार ) कैबिनेट से इस 
    संबंध में नियम पारित किया था कि
    एन .सी .सी . ” सी ” प्रमाण पत्र 
   प्राप्त कैडेटों को फिजिकल शिक्षक 
   के रूप में विद्यालयों में होगी बहाली 
   लेकिन आज तक यह धरातल पर 
   उतर नहीं पाई ।
2. अधिकारियों नें नहीं निकाली अब 
     तक कोई आवेदन.
3. आपने (सरकार ) अधिसूचना भी 
     जारी कर दी थी ,फिर 
4. क्यों सुस्त पड़े हैं अधिकारी ??
5. फिजिकल टीचर बनने के लिए 
     बी .पी .एड . डिग्री जरूरी नहीं 
     ( एन .सी .सी .  “सी ” कैडेट )
डा . कुमार नें कहा सरकार इसपर 
अविलंब सहानभूति पूर्वक विचार 
कर  आवेदन निकालने क़ा आदेश 
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 
देने की कृपा की जाए .
** शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार “शारीरिक शिक्षा ” पद
पर आवेदन भी कर सकेंगे .
सूत्रों के अनुसार 2020 में कैबिनेट से एन .सी .सी  ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त 
कैडेटों को फिजिकल टीचर बनने पर 
मुहर लगी थी .
 सरकार को ज्ञातव्य है कि :
     कैडेटों क़ा अमूल्य योगदान देश की रक्षा हेतु सदैव लिया जाता रहा 
है । और वो देश पर मर मिटने को तैयार रहते हैं। 
अगर इनकी बहाली विद्यालयों में 
सरकार करती है तो अनुशासन पाठ 
के साथ शारीरिक व मनसिक विकास 
होगा । स्वस्थ नागरिक बनने के साथ ही कौशलयुक्त छात्र क़ा निर्माण होगा .
 सरकार इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को 
   ध्यान में रख आत्मपूर्वक बहाली 
की प्रक्रिया आरंभ करें ताकि योग्य
उम्मीदवार क़ा पलायन ना हो सके .