विधानसभा सेशन समाप्त होने के बाद पटना से सीधे DEO आफिस पहुंचे विधायक ।
आरा/भोजपुर। जिला शिक्षा पदाधिकारी नें जल्द ज़मीन उपलब्ध कराकर भवन निर्माण कराने का दिया भरोसा।
विधायक ने सड़क पर स्कूल आंदोलन और गड़हनी ब्लॉक में स्कूल आंदोलन से DEO को कराया अवगत ।
स्कूलों के ज़मीन उपलब्ध कराने और
भवन निर्माण के सवालों को लेकर कल शिक्षा मंत्री से मिले थे विधायक मनोज मंज़िल । शिक्षा मंत्री को विधायक ने सौंपा था पत्र ।
अगिआंव विधानसभा सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के भवन निर्माण, विद्यालयों को जमीन निर्गत करने एवं विद्यालयों के खेल के मैदानों के जीर्णोद्वार के सम्बन्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर से किये बात और निम्न विद्यालयों की समस्याओं के यथाशीघ्र निदान का दिया निदेश ।
1.बडोरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण प्रखंड-गड़हनी
2.मदुरा मध्य विद्यालय के लिए उपलब्ध नए जमीं पर वर्ग भवन निर्माण प्रखंड-गड़हनी
3.पसौर उर्दू प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण प्रखंड-चरपोखरी
4.बरुना अनु.जाति प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण प्रखंड-अगिआंव
5.डेढुआ प्राथमिक विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराकर वर्ग भवन निर्माण प्रखंड-अगिआंव
6.कुरकुरी उ.म. विद्यालय भवन निर्माण प्रखंड-गड़हनी
7.इचरी प्राथमिक विद्यालय की घेराबंदी प्रखंड-गड़हनी
8.कनई में अनु.जाति. प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण प्रखंड-चरपोखरी
9.पवना हाई स्कूल खेल मैदान का जीर्णोद्वार एवं घेराबंदी प्रखंड-अगिआंव
10.उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय अजीमाबाद भवन निर्माण प्रखंड-अगिआंव
11.मिल्की प्राथमिक विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराकर वर्ग भवन निर्माण प्रखंड-अगिआंव
12.सेंवथा प्राथमिक विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने प्रखंड-अगिआंव
13.खटला संस्कृत विद्यालय आनाइठ,आरा को यथाशीघ्र शुरू कराने,सहित अनेकों मुद्दों पर बात हुई
विधायक ने कहा कि उपरोक्त विद्यालयों की समस्या वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है नीतीश-भाजपा की सरकार।
सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने पर तुली है सरकार ।
नीतीश-भाजपा की तानाशाही सरकार नहीं चाहती कि गरीबों के बच्चे पढ़ें । यही कारण है कि सरकारी स्कूलों से 40 प्रतिशत छात्र कम हो गये ।
सरकार चाहती है कि खिचड़ी लेलो साईकल ले लो,ड्रेस ले लो लेकिन शिक्षा मत लो, सरकार की लापरवाही ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है ।
विधायक ने कहा कि सैकड़ो स्कूलों में भवन जर्जर हो चुके हैं,एवं वर्षो से स्वीकृत अनेकों विद्यालयों को अभी तक जमीन नहीं उपलब्ध कराई गई है,जिससे लाखों गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित हैं । स्कूलों में भवनों की जर्जर स्थिति और अनेकों विद्यालयों के जमीन मुहैया नहीं कराने के सवाल पर मैंने सड़क पर स्कूल लगाया था,सैकड़ों बच्चों के साथ रोड पर विद्यालय लगता था ।
शिक्षा में लापरवाही से नहीं किया जाएगा कोई समझौता । शिक्षा की बेहतरी,सरकारी स्कूलों के नियमित संचालन के लिए सड़क से सदन तक लड़ता रहूंगा ।
उपस्थित लोगों में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कृष्ण मुरारी गुप्ता,डीपीओ एमडीएम प्रकाश रंजन,इनौस नेता राकेश कुमार और विधायक पीए आनंद कुमार मौजूद रहे ।