आरा/भोजपुर। दिनांक 30-07-2021 की रात्रि 10:00 बजे से लेकर अगले सुबह 9:ब00 बजे तक अनुमंडल पदाधिकारी -सदर आरा, वैभव श्रीवास्तव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- सदर आरा, विनोद कुमार के संयुक्त नेतृत्व में
खनन निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष कृष्णागढ़, थानाध्यक्ष चांदी , थानाध्यक्ष कोईलवर, थानाध्यक्ष सिन्हा एवं अन्य पुलिस बलों के साथ
कोइलवर पुराने पुल के दक्षिण, (पटना क्षेत्र के तरफ) से होने वाले बालू खनन में एक भी नाव पेट्रोलिंग और छापेमारी के कारण नहीं गुजर पाई ।
रात भर नदी में की चली सघन पेट्रोलिंग एवं छापेमारी। सुरौधा टापू पर भी की गई सघन गश्त किया गया ।
छापेमारी की डर से नहीं कर पाए तस्कर बालू खनन । उक्त छापेमारी में 8 नावे और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।