DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) सेवा और समर्पण अभियान’ कार्यक्रम के तहत भाजपा विधी प्रकोष्ठ भोजपुर द्वारा नेत्रहीन बच्चो के बीच जरूरी सामग्री वितरण की गई।

आरा/भोजपुर। भारतीय जनता पार्टी विधी प्रकोष्ठ भोजपुर के जिला संयोजक मणीशंकर सिंह के नेतृत्व मे धरहरा स्थित आदिनाथ नेत्रहीन विद्यालय मे कार्यक्रम किया गया।
17 सितम्बर से शुरू ‘सेवा और समर्पण अभियान’ के तहत नेत्रहीन विद्यालय मे नेत्रहीन बच्चो को फल,वस्त्र और अंगवस्त्र दिया गया। 
जिला संयोजक ने कहा कि उन बच्चो के आँख की रोशनी न होने के बावजूद भी उनमे गजब का एकाग्रचित्तता देखने को मिला।बच्चे एक से एक बढ़कर गुणो से संपन्न है।उनमे आम बच्चो से अधिक ज्ञान का भंडार है। ऐसे बच्चो के मदद के लिए समाज और सरकार को आगे आना चाहिए।नेत्रहीन लोग भी देश के विकास मे अहम योगदान दिए है।
 देश मे ऐसे लोग सिविल सर्विस,डाक्टर,शिक्षक,खेल आदि सहित बहुत से क्षेत्रो मे अपने आप को लोहा मनवाए है।
कार्यक्रम मे मणि शंकर सिंह, डॉ संदीप कुमार, आईटी जिला संयोजक कुमार गौतम,प्रेम कान्त, मधुकर, दीपक सिंह, अक्षय लाल सहित अन्य लोग थे।