Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
क्राइम

Covid-19} सुनैना की हत्या कर अपराधी फरार/ प्रशासन अबतक है विफल।

 {पत्रकार गौतम कुमार}  
आरा/भोजपुर। बड़हरा थाना क्षेत्र बबुरा में बिगत 31 मार्च को हुई सुनैना देवी की हत्या में अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोश कार्यवाही नही किया गया।

बीते दिनों 31 मार्च को बबुरा निवासी बालेश्वर महतो के सुपुत्र मुकेश भारती ने अपनी पत्नी सुनैना की हत्या कर अबतक फरार है। जिला प्रशासन हत्यारे को पकड़ने में अबतक विफल है।

 
मृतक की माँ फूल कुमारी कुँअर अपने बेटा के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए कभी थाना तो कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की चकर लगा रही है।
आपको बताते चलें कि अपने स्वर्गीय पिता कामेश्वर बिंद के तीसरी सुपुत्री सुनैना को ससुराल पक्ष बबुरा निवासी बालेश्वर महतो व मृतिका के पति सहित पूरा परिवार फरार है।
 बरहाल मृतिका सुनैना की शादी बिगत 24 अप्रैल सन 2018 में हुई थी। पति द्वारा लगातार प्रताड़ना और पैसे की मांग होती रही है कई बार लड़ाई झगड़ा कर मैके पहुंचा दिया जाता था। किसी तरह जीवन वषर कर रही माँ अपनी बेटी सुनैना व सुनैना की 2 साल की बेटी और 8 माह का एक बेटा का लालन पालन पोषण करना मैके में कतई शोभनीय नही होता व समाज मे भी कई तरह का लालक्षण लगने की डर से अपनी बेटी को समझा बुझाकर ससुराल यह कह कर भेज दिया करती थी कि जाओ वो लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है तो क्या हुआ तुम्हारी जान कभी नही मरेंगे। बेटी की लाख कहने पर भी भेज दिया करती थी।
माँ को क्या मालूम कि जिस इंसान का पाव पूजकर अपना दामाद बनाई वही बेटी का हत्यारा हो जायेगा। 
आखिरकार बेटी की बात सही हो ही गई। 31 मार्च को माँ को खबर मिली कि बेटी अब नही रही इतना बात सुनते ही मृतका के इकलौते भाई और माँ, बेटी की ससुराल बबुरा पहुची पर ससुराल वालों ने बेटी की सकल तक नही देखने दिए और गाड़ी में लाद कर मृतका सुनैना का जल्दबाजी में दाह संस्कार कर दिया गया।
 और माँ बेटे को भी जान से मारने की खुलेआम धमकी देते हुए  अपने गांव से धक्का मार कर ससुराल पक्ष द्वारा भगा दिया गया।
यह सब देख गांव के कुछ लोगो के सुछाव पर माँ बेटे द्वारा बड़हरा थाना पहुचे और घटना की जानकारी देते हुए FIR दर्ज करा दिया गया। लेकिन थाना प्रशासन कोई ठोश कार्यवाही नही किया गया।