दुर्भाग्यवश आज सियाडीह चरपोखरी के पास सड़क दुर्घटना में 3 लोगो की मौत हो गईं।
मृतक विकास कुमार, 18 वर्ष
पिता-टेंगारी बैठा
ग्राम-भेंडरी,थाना-आयर
मृतक आशा देवी 40 वर्ष
पति-टेंगारी बैठा
ग्राम-भेंडरी
मृतक सोनू कुमार 15 वर्ष
पिता-कमलेश बैठा
ग्राम-पकवा टोला,पिरो
पीड़ित परिजनों से मिल सान्तवना प्रकट किये । डॉक्टर को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया ।
इस विपदा की घड़ी में पुरी पार्टी शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ी है । पीड़ित परिवार को जल्द उचित मुआवजा दिया जाएगा ।
उपस्थित लोगो में गड़हनी के साथी कॉमरेड ज़फर जी,इनौस नेता राकेश कुमार,और संजय साजन मौजूद रहे ।