Covid-19) साहु समाज ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट को किया सम्मानित।
लखीसराय साहु समाज ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सम्राट को किया सम्मानित।
लखीसराय/बिहार। लखीसराय नया बाजार दालपट्टी स्थित तैलिक साहु समाज भवन में संघ के अध्यक्ष लक्षमण कुमार ने धरती पुत्र व इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट को अपने उत्कृष्ट पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे शांति स्नेह सद्भाव व सहानुभूति पैदा करने पर लखीसराय साहु समाज के द्वारा शाल /गुलदस्ता/माला एवं डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एएसपी अभियान आँपरेशन अमृतेश कुमार ,लखीसराय चैम्बर आँफ काँमर्स के अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद, स्टेट बैंक के रिटायर्ड शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद साहु,आर लाल काँलेज के प्रो. रामदेव साह , वयोवृद्ध समाजसेवी परमेश्वर साह,अर्जुन साह, नवीन कुमार, विष्णु देव कुमार, शशिभूषण कुमार, मनोज कुमार, दिपक कुमार, सुनील कुमार, मामा राजु गुप्ता , कमल कुमार साह, सहित सैकड़ों लोगों ने सफल पत्रकारिता के लिए असीम शुभकामनाएं दिया।