आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार भाई दिनेश ने सामाजिक कार्यकर्ता मित्र भीम सिह के स्राद्धकर्म मे सम्लित होने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के सिअरुवा गाव पहुँचे l
भाई दिनेश ने भीम सिह के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिये l
भाई दिनेश ने कहा की भीम सिह सामाजिक और साहसिक ब्यक्ति थे उनका निधन आधा समय के पहले हो जाना गाव, घर, समाज के लिए बहुत ही दुखदाई की बात है l
उनके दो पुत्र है दोनों पुत्र को संतावना दिये हमेशा मदद के लिए खड़ा रहने का आश्वासन दिये l
भीम सिह के परम मित्र और सहयोगी बबलू सिह, सत्रुघ्न सिह से वार्ता हुआ, वार्ता मे यह निर्णय लिया गया की समाजिक कार्यकर्ता भीम सिह के स्मृति मे एक सिअरुवा मोड पर स्मृति गेट का निर्माण किया जाय, सभी लोगो ने सहमति भी दिये l
भाई दिनेश ने कहा की मित्र चला गया लेकिन उनका याद हमेशा रहे इस लिए सभी मित्र मण्डली मिलकर उनके शुभचिन्त के सहयोग से गेट का निर्माण किया जाय l
दो मिनट का मौन रह कर भीम सिह विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l
साथ मे लाल बहादुर सिह, अरबिंद सिह, ब्ब्लू सिह, मदन सिह, स्त्रुघ्न सिह, भोदि सिह, राकेश कुमार, चन्दन सिह, उमा सिह, रजनीश सिह सहित दर्जनों लोग थे l