Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
जन अधिकार पार्टी (JAP)

Covid-19 ) सांसद सह ऊर्जा मंत्री भारत सरकार से भाई दिनेश का भोजपुर के 1200 गावों को बचाने का अपील।

भाई दिनेश की कलम से:- 
साँसद महोदय दिल्ली मे नही आज आपका भोजपुर मे जरूरत है/ भोजपुर के विकास समिति, अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष भी आप है।
———————————————————-
भोजपुर के 90 फिसदि आबादी को सामुदायिक किचन क्यो नही? 
————————————————————-
 आरा सांसद महोदय, 
आप लगभग 27 लाख लोगों का प्रतिनिधि है, आप उस जिले के प्रतिनिधि है जिस जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी 1857 मे 80 वर्ष के उम्र मे अंग्रेजो का दात खड़ा किये थे l
 आज भोजपुर जिला के लोग अस्पताल मे दवा,आक्सिजन, बेड , जाच उपकरण के अभाव मे दम तोड़ रहे है l
कोरोना महामारी अब जिले के लगभग 1200 गावों मे प्रवेश कर चुका है l
कई पंचायत प्रति दिन कोरोना महामारी से या कोरोना लक्षण से आम आदमी का मौत हो रहा है l
जिले के अंदर 228 पंचायत है लगभग सभी पंचायत मे उप स्वास्थ्य केंद्र पहले से स्थापित है लेकिन स्वास्थ्य सुविधा नगण्य है l
जिले के अंदर 14 प्रखण्ड, तीन अनूमण्डल है जहा राजकीय, रेफरल, अनूमण्डलीय अस्पताल है लेकिन iccu,भेंडेलेटर, आक्सिजन, बेड, एंबुलेंश, डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी जितना चाहिए उस हिसाब से नही है, भौगोलिक क्षेत्रफल 2395 वर्ग किलोमीटर है l
तीसरा कोरोना महामारी का लहर अभी आने वाले है , 
जिले की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप  से कृषि पर आधारित है यहाँ धान, गेहूं, मक्का, जौ, चना, मटर,  सब्जियां और ईख. की खेती होती है जिनका समर्थन मूल्य भी नही मिलता है l
जिले में बड़े उद्योगों का अभाव है. यहाँँ  छोटे-मोटे उद्योग  स्थित हैं जैसे  राइस मिल, इट भठ्ठा, तेल  का है l
भोजपुर एक हिंदू बहुसंख्यक जिला है. जिले में हिंदुओं की जनसंख्या 92.30% है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 7.25% है.अन्य धर्मो की बात करें तो जिले में ईसाई 0.08%, सिख 0.02%, बौद्ध 0.02% और जैन 0.05% हैं l
 आज भोजपुर पूरी तरह भयावह स्थिति से गुजर रहा है आज जरूरत है की आप आरा मे कैप करे, उप स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, एंबुलेंश, सभी जाच उपकरण ब्यवस्था से सुदृढ़ करे l
आज आपको दिल्ली का नही भोजपुर वासियों का जरूरत है l
आप भोजपुर के सभी जन प्रतिनिधि M L A, M L C के साथ बैठक कर एक वर्ष  35 करोड़, दो  वर्ष का 70  करोड़ रुपए से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कर, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग  , ऊर्जा विभाग  , बैंक, उद्योग  विभाग का 2 प्रतिशत  जो समाज कल्याण के लिए खर्च होते है  उन पैसे से उप स्वास्थ्य केंद्रों मे उपकरण की ब्यवस्था करे, 
जिला के  अच्छे प्रतिष्ठान के लोगों से अपील करे बहुत जाच उपकरण मिल सकता है जिससे स्वास्थ्य उप केंद्र सुदृढ़ हो सकता है l
भाई दिनेश