Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
जन अधिकार पार्टी (JAP)

Covid-19 )सम्मानित बिहार और देश के न्याय प्रिय नागरिक बंधुओ/ जन सेवक पप्पू यादव की रिहाई के लिए समर्थन देने हेतु टॉल फ्री 9772268859 नम्बर जारी मिस्ड कॉल करें। भाई दिनेश।

  आप सभी जानते है की जन सेवक श्री पप्पू यादव जी को आम मरीज को मदद पहुचाने, सरकार के गलत नीतियों को उजागर करने, अस्पताल मे आक्सीजन, दवा, बेड नही होने का बात करने, छपरा सांसद के घर पर महामारी के समय 40 एंबुलेंश पर पर्दा ढक कर रखा गया था, एंबुलेंश पर से पर्दा उठाने के कारण जेल मे डाल दिया गया है l
  आप सभी ने श्री पप्पू यादव के गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध भी किया है जिसके लिए मै आभार प्रकट करता हु l
   जन अधिकार पार्टी जन सेवक श्री पप्पू यादव जी के रिहाई के लिए समर्थन देने के लिए टॉल फ्री  9772268859 नम्बर  जारी किया है l
आप जहा है वही से मिस्ट कॉल करे, दूसरे से भी कराये और जन नेता को समर्थन करे l
भाई दिनेश 
राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार, जन अधिकार पार्टी l