Covid-19 ) सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनते ही सदर अस्पताल पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल
जवाहर टोला आरा निवासी अंकित कुमार उम्र-18 वर्ष पिता-विरेन्द्र कुमार,की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनते ही सदर अस्पताल पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल और भाकपा-माले आरा लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी कॉमरेड राजू यादव*
आरा सदर एसडीओ से बात किया ताकि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ।
जवाहर टोला आरा निवासी अंकित कुमार उम्र-18 वर्ष पिता-विरेन्द्र कुमार, सागर कुमार उम्र-19 वर्ष सुबह लगभग 9 बजे बिहारी मिल से घर लौटते समय ओवर ब्रिज पर ट्रक से धक्का लगने से अंकित कुमार की मृत्यु हो गयी और सागर कुमार घायल हो गये।
जिनका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है!घटना की खबर मिलते ही अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल और भाकपा-माले केंद्रीय सदस्य राजू यादव,नगर सचिव दिलराज प्रीतम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा घायल का इलाज कराया गया ,
इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित के साथ खड़ी है ।
उपस्थित लोगों में जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,वार्ड पार्षद सत्यदेव कुमार मौजूद रहे ।